Advertisement
एड्स पीड़ित के साथ भेदभाव करना गलत
गढ़वा : विश्व एड्स दिवस के मौके पर झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने गढ़वा सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. इसका उदघाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नइम अंसारी, सिविल सर्जन डॉ टी हेंब्रम, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नंदकिशोर रजक, अधिवक्ता प्रेमचंद तिवारी, राकेश कुमार त्रिपाठी, रामकृष्ण शुक्ला […]
गढ़वा : विश्व एड्स दिवस के मौके पर झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने गढ़वा सदर अस्पताल में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया. इसका उदघाटन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव नइम अंसारी, सिविल सर्जन डॉ टी हेंब्रम, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ नंदकिशोर रजक, अधिवक्ता प्रेमचंद तिवारी, राकेश कुमार त्रिपाठी, रामकृष्ण शुक्ला ने संयुक्त रूप से किया़ इस अवसर पर सचिव नइम अंसारी ने कहा कि एड्स पीड़ित लोगों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव किया जाना कानूनन जुर्म है़
एड्स पीड़ित व्यक्ति को भी समाज के अन्य लोगों की तरह ही सभी अधिकार प्राप्त है़ उन्होंने कहा कि साथ खाने, रहने आदि से एड्स नहीं फैलता है़ इसके प्रति जो भ्रांतियां हैं, उसे हम सभी लोगों को जानने की जरूरत है़ इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ टी हेंब्रम ने कहा कि एड्स पीड़ित लोगों को सरकार की ओर से कई तरह की सुविधाएं दी गयी है़ इनमें मुफ्त जांच कराने व इलाज कराने की सुविधा शामिल है़ इस मौके पर अस्पताल के कर्मी, चिकित्सक, एएनएम आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement