पटना : बिहार में एक बार फिर दुनिया के सबसे अच्छे मित्रों में से मानी जाने वाली किताबों की दुनिया सज रही है. जी हां, राजधानी पटना में आज से पुस्तक मेले की शुरुआत हो रही है. विश्व के बड़े पुस्तक मेले में शुमार पटना पुस्तक मेले को बिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग का सहयोग भी मिल रहा है. यहां 10 दिनों तक बड़ी संख्या में पुस्तक प्रेमियों के शिरकत करने की उम्मीद है. बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग और सेंटर फॉर रीडरशिप डेवलपमेंट (सीआरडी) द्वारा आयोजित होने वाले पटना पुस्तक मेले के 24वें संस्करण में 210 स्टॉल लगाये गये हैं, जबकि बिहार और देश भर के 112 प्रकाशक भाग ले रहे हैं.
पटना पुस्तक मेले के संयोजक अमित झा ने शनिवार को बताया कि पटना पुस्तक मेले के 24वें संस्करण का इस बार का विषय लड़कियों और महिलाओं को समर्पित है. इस बार का विषय लड़की को सामर्थ्य दो, दुनिया बदलेगी है. पुस्तक मेले में पहली बार रंग थीम पिंक रखी गयी है.
उन्होंने बताया कि पुस्तक मेले का उद्घाटन दो दिसंबर शाम छह बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. गांधी मैदान में लगने वाला यह मेला इस वर्ष मैदान के समीप नवनिर्मित ज्ञानभवन, अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में आयोजित है. यह पुस्तक मेला 11 दिसंबर तक चलेगा.
यह भी पढ़ें-
नीतीश ने आज फिर सुबह-सुबह किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर सियासी जंग जारी, पढ़ें