12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच से सात रुपये हो थोक और खुदरा कीमत में अंतर

प्याज के बढ़ते मूल्य पर मंत्री सरयू ने कहा रांची : खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने प्याज के बढ़ते मूल्य को लेकर शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में विभागीय अधिकारियों व बाजार समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मंत्री ने स्पष्ट किया कि थोक व खुदरा मूल्य में पांच […]

प्याज के बढ़ते मूल्य पर मंत्री सरयू ने कहा
रांची : खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने प्याज के बढ़ते मूल्य को लेकर शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में विभागीय अधिकारियों व बाजार समिति के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मंत्री ने स्पष्ट किया कि थोक व खुदरा मूल्य में पांच से सात रुपये का अंतर हो.
सात रुपये से अधिक का अंतर होता है, तो विभाग हस्तक्षेप करेगा. कहा कि विभाग के पास 50 करोड़ रुपये का मूल्य स्थिरीकरण कोष है, जिसकी सहायता से बढ़ती कीमतों पर नियंत्रण किया जायेगा. साथ ही आम जनता को उचित दर पर प्याज उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए पीडीएस दुकानों तथा इस काम में सहयोग को तत्पर एजेंसियों की मदद ली जायेगी. उन्होंने कहा कि प्याज का आवक भी बढ़ाना होगा. बैठक में बाजार समिति के प्रतिनिधियों ने मंत्री को जानकारी दी कि प्याज की कीमतों में अभी गिरावट का रुख दिख रहा है. 30 नवंबर तक थोक मंडी में प्याज की कीमत 42 रुपये प्रति किलो थी और खुदरा में यह 50 से 55 रुपये प्रति किलो बिक रही थी.
उन्होंने बताया कि आज नासिक से आनेवाले प्याज की कीमत 3500 रुपये प्रति क्विंटल हो गयी है, पर खुदरा कीमतों में गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. इसका मूल्य 50 रुपये किलो के आसपास ही है. बाजार समिति के प्रतिनिधियों ने मंत्री को बताया कि कल से खुदरा कीमतों में भी गिरावट आ जायेगी. बैठक में खाद्य निदेशक सुनील कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें