11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी समेत चार की झुलसने से मौत

हादसा. शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग मुहल्लावालों ने दरवाजा तोड़ कर एक सदस्य को सुरक्षित निकाला समस्तीपुर : शहर के घोषलेन में गुरुवार की रात चार लोगों की झुलस कर मौत हो गयी. मरने वालों में मोटर पार्ट्स के प्रसिद्ध व्यवसायी सुनील दुआ और उनके परिवार के सदस्य शािमल हैं. मृतकों में एक […]

हादसा. शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग
मुहल्लावालों ने दरवाजा तोड़ कर एक सदस्य को सुरक्षित निकाला
समस्तीपुर : शहर के घोषलेन में गुरुवार की रात चार लोगों की झुलस कर मौत हो गयी. मरने वालों में मोटर पार्ट्स के प्रसिद्ध व्यवसायी सुनील दुआ और उनके परिवार के सदस्य शािमल हैं. मृतकों में एक महिला रिश्तेदार उत्तर प्रदेश के जौनपुर की रहने वाली थी.
मोहल्ले वाले साहस का परिचय देते हुए परिवार के एक सदस्य को सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे. आग लगने का कारण घर के अंदर बिजली का शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना में लाखों रुपये मूल्य के मोटरसाइकिल पार्ट्स व घरेलू सामग्री भी खाक हो गयी. फायर बिग्रेड दस्ते ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने खिड़की तोड़ कर शवों को बाहर निकाल कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. आग की चपेट में आये सुनील का पुत्र शिवम कुमार (25 वर्ष) सुरक्षित है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात किसी शादी समारोह से वापस लौटने के बाद घर के सदस्य एक ही घर में सो रहे थे.
इसी में सुनील की मौसी भी सो रही थी. रात एक बजे अचानक घर में शार्ट सर्किट से आग लग गयी. इसी बीच घर के सामने रहने वाले बैंककर्मी मो. हसनैन की नजर घर के अंदर स्पार्क हो रहे बिजली के तारों पर गयी. उन्होंने शोर मचा कर आसपास के लोगों को जगाया. साथ ही मुहल्ले के लोगों के सहयोग से घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर दाखिल हो गये. अंदर आग में घिरे सुनील और शिवम को किसी तरह खींच कर बाहर निकाला.
इस बीच आग की लपटें और तेज होती चली गयीं. इसी दौरान सुनील को घर के अंदर पत्नी, पिता और मौसी के फंसे होने का एहसास हुआ, तो वह वापस घर के अंदर चले गये. बताया जा रहा है कि अंदर से अपने पिता को वह निकालने की कोशिश कर रहे थे इसी बीच रास्ते पर लगी बुलेट गिर गयी. इससे निकले पेट्रोल ने आग को और धधका दिया. इससे सुनील भी अंदर फंस गये. इस बीच सूचना पाकर फायर दस्ते की टीम मौके पर पहुंची. लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया.
मृतकों की सूची
घोषलेन निवासी रामलाल दुआ (70 वर्ष), सुनील दुआ (50 वर्ष), उनकी पत्नी सरोज दुआ (45 वर्ष) व सुनील की मौसी यूपी के जौनपुर निवासी अजरुन देव सेठ की पत्नी बेदी सेठी (65 वर्ष).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें