10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्किंग दर का विरोध शुरू, हंगामा मानगो स्टैंड

पहले दिन पुराने रेट पर ही पार्किंग शुल्क की वसूली जमशेदपुर : छह घंटे पर पार्किंग शुल्क के साथ जीएसटी वसूलने का शुक्रवार को मानगो बस स्टैंड में बस संचालकों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया. विरोध के बाद नये पार्किंग ठेकेदार (महावीर लॉजिस्टिक्स) ने पुराने दर पर ही शुल्क की वसूली की. शुक्रवार […]

पहले दिन पुराने रेट पर ही पार्किंग शुल्क की वसूली

जमशेदपुर : छह घंटे पर पार्किंग शुल्क के साथ जीएसटी वसूलने का शुक्रवार को मानगो बस स्टैंड में बस संचालकों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया.
विरोध के बाद नये पार्किंग ठेकेदार (महावीर लॉजिस्टिक्स) ने पुराने दर पर ही शुल्क की वसूली की. शुक्रवार को सुबह छह बजे से नये पार्किंग ठेकेदार के कर्मचारियों ने मानगो बस स्टैंड में प्रवेश करने वाले बसों से छह घंटे पर पार्किंग शुल्क के साथ जीएसटी शुल्क काटना शुरू किया. इसका धीरे- धीरे विरोध होने लगा तथा बस संचालक एकजुट हो गये. विरोध बढ़ता देख ठेकेदार के कर्मचारियों ने फिलहाल पुरानी दर ही शुल्क वसूलने का निर्णय लिया. यही नहीं बस स्टैंड से भीड़ कम करने के लिये लगातार एक दिन से अधिक समय तक खड़ी रहने वाली बसों पर 24 घंटे के बाद दोगुनी दर से पार्किंग शुल्क वसूला जायेगा.
पार्किंग ठेकेदार और बस संचालकों में नहीं बनी सहमति
शुक्रवार की शाम मानगो बस स्टैंड में बस संचालकों और नये पार्किंग ठेकेदार (महावीर लॉजिस्टिक्स) के बीच हुई बैठक में पार्किंग शुल्क को लेकर सहमति नहीं बन सकी. बस संचालकों ने पार्किंग ठेकेदार से नयी दर के कागजात दिखाने की मांग की. तय हुआ कि बस संचालक शनिवार को इस मुद्दे पर डीसी से मिलेंगे और जरूरत पड़ी तो हड़ताल पर जायेंगे. इधर नये पार्किंग ठेकेदार ने आरोप लगाया कि ऐसे लोग बस यूनियन के नेता बन विरोध जाता रहे है जिनका स्वयं एक भी बस मानगो बस स्टैंड से नहीं चल रहा है. ऐसे लोग बस संचालकों को भड़का स्टैंड में विवाद उत्पन्न कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें