9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानें, ट्वीटर में क्यों ट्रेंड करने लगा पुणे का यह बिजनेसमैन

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे शहर के उद्यमी अदार पूनावाला इन दिनों सुर्खियों में हैं. ट्वीटर में टॉप ट्रेंड पर चल रहे पूनावाला को प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया था. जनवरी 2016 को 100 करोड़ के निवेश से पुणे में अदार पूनावाला ने ‘क्लीन सिटी इनिशिएटिव’ की […]

पुणे : महाराष्ट्र के पुणे शहर के उद्यमी अदार पूनावाला इन दिनों सुर्खियों में हैं. ट्वीटर में टॉप ट्रेंड पर चल रहे पूनावाला को प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छ भारत के ब्रांड एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया था. जनवरी 2016 को 100 करोड़ के निवेश से पुणे में अदार पूनावाला ने ‘क्लीन सिटी इनिशिएटिव’ की शुरुआत की. यह एक किस्म का पब्लिक और प्राइवेट पार्टनरशिप प्रयोग था.

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत में बारह ग्लूटन पॉलीथीन पिकिंग मशीन लगाया गया. TRILO सक्शन मशीन और पांच ऑटो ट्रिपर मशीन के साथ इस महत्वाकांक्षी अभियान की शुरुआत की गयी. अब अत्याधुनिक सफाई मशीनों की संख्या बढ़ गयी है और आज यह 800 किमी क्षेत्रफल की हर रोज सफाई होती है. सड़कों को साफ करने के लिए स्पेशल क्लीनिंग ट्रक लगाये गये. सड़क किनारे हजारों कूड़ेदान लगाये गये है.
इस काम को अंजाम देने के लिए 300 और कई एनजीओ साथ में काम करते हैं. प्रोजेक्ट मैनेजर के मुताबिक कंपनी ने एक एप जारी किया है. इस एप के जरिये कचड़े को संग्रह किया जा सकता है. गूगल प्ले स्टोर में भी यह एप उबलब्ध है. इसके अलावा स्कूलों में जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. अदार अपने पिता की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें