if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात से चल रही है रघुवर सरकार : हेमंत

जमशेदपुर : नेता प्रतिपक्ष हेमंत साेरेन ने कहा कि झारखंड सरकार दिल्ली से नहीं, गुजरात से चल रही है. आधी कैबिनेट मुख्यमंत्री के खिलाफ बाेल रही है, बावजूद इसके वे तन कर सरकार चला रहे हैं. उन्हें भी अब एहसास हाेने लगा है कि शासन-प्रशासन आैर जनता के साथ संबंध चरमरा गया है. हेमंत साेरेन […]

जमशेदपुर : नेता प्रतिपक्ष हेमंत साेरेन ने कहा कि झारखंड सरकार दिल्ली से नहीं, गुजरात से चल रही है. आधी कैबिनेट मुख्यमंत्री के खिलाफ बाेल रही है, बावजूद इसके वे तन कर सरकार चला रहे हैं. उन्हें भी अब एहसास हाेने लगा है कि शासन-प्रशासन आैर जनता के साथ संबंध चरमरा गया है. हेमंत साेरेन सर्किट हाउस में गुरुवार काे पत्रकाराें से बात कर रहे थे. राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुधीर महताे की पुत्री के विवाह समाराेह में शामिल हाेने आये हेमंत साेरेन वर-वधु काे आशीर्वाद देने के बाद रांची लाैट गये.

हेमंत ने कहा कि झारखंड काे तीन आर चला रहे हैं. उनकी सरकार बनेगी, ताे वे तीनाें के खिलाफ सीबीआइ की जांच करायेंगे. शाैचालय-स्वच्छता काे मुद्दा बनाकर चल रही सरकार काे राज्य काे पहले भ्रष्टाचार मुक्त करना चाहिए. लाेगाें का ध्यान भटकाने के उद्देश्य से सरकार तरह-तरह की याेजनाएं लांच कर रही है. एनएच 33 का क्या हाल है, किसी से छिपी नहीं है. मुख्यमंत्री ट्रैफिक सिपाही बने हुए हैं, रांची की सड़काें पर उतर कर गाड़ियाें की पार्किंग करा रहे हैं, नगर निगम कार्यालय में बैठ रहे हैं, डीसी के कार्यालय में मीटिंग कर रहे हैं, यह सब दिखा रहा हैं कि वे हताश हाे गये हैं.
जमशेदपुर के लाेगाें काे मालिकाना दिलाने का मुद्दा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ही उठाया था. हालात बता रहे हैं कि अब वे देने के लिए नहीं, बल्कि यहां के लाेगाें से लेने के लिए बैठे हैं. मालिकाना देना हाेता, ताे लाेगाें काे मूर्ख नहीं बनाते. आम लाेगाें काे अनाज के लिए तड़पना नहीं पड़ता, किसान आत्महत्या नहीं करता. अब ताे रघुवर की याेजनाआें पर सरकार के मंत्री भी सवाल उठा रहे हैं. सर्किट हाउस में हेमंत साेरेन का सर्किट हाउस पहुंचने पर झायुमाे के जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू, सागेन पूर्ति, पवन सिंह, बबन राय, गुरमीत सिंह गिल के नेतृत्व में कार्यकर्ताआें ने स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें