लखनऊ : भारत में चुनाव को लोकतंत्र का महापर्व कहा जाता है. उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के इस महापर्व में कई रंग देखने को मिले. जहां एक और मथुरा के वार्ड नंबर-56 में मैच टाई होने पर लॉटरी का सहारा लिया गया, वहीं दूसरी ओर मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा नगर पालिका चुनाव में मतगणना के दौरान भाजपा पर मोहर लगे दर्जनों बैलेट पेपरों में दस-दस रुपये के नोट मिले.
इस मामले के प्रकाश में आने के बाद विपक्ष ने इसे भाजपा की साजिश बताया और भाजपा पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया. घटना पर संज्ञान लेते हुए रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि जिन वोटों के साथ नोट मिले हैं उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा. यही नहीं भाजपा प्रत्याशी पर कार्रवाई भी की जाएगी.
यहां उल्लेख कर दें कि उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव की मतगणना में सत्तारुढ भाजपा लगातार बढ़त बनाये हुए है. महापौर पद की मतगणना में भाजपा 16 में से 14 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है, जबकि बसपा दो सीटों पर आगे है. इस रुझान पर भाजपा ने खुशी जाहिर की है.