14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराक ओबामा ने कहा – मोदी के पास देश के लिए विजन, पढ़ें खास बातें…

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में भाग लेने के लिए शुक्रवार को भारत पहुंचे. 20 मिनट की अपनी स्पीच में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि उनके पास देश के लिए एक विजन है. इसके अलावा, उन्होंने आतंकवाद, लोकतंत्र, आर्थिक सुधार और वैश्वीकरण के मुद्दों पर भी […]

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में भाग लेने के लिए शुक्रवार को भारत पहुंचे.

20 मिनट की अपनी स्पीच में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि उनके पास देश के लिए एक विजन है.

इसके अलावा, उन्होंने आतंकवाद, लोकतंत्र, आर्थिक सुधार और वैश्वीकरण के मुद्दों पर भी अपनी बात रखी.

आइए जानें क्या-क्या कहा बराक ओबामा ने…

  • राष्ट्रपति के तौर पर दो बार भारत आने वाला मैं पहला अमेरिकी राष्ट्रपति रहा. मैंने व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने की परंपरा शुरू की. मेरे कार्यकाल में भारत और अमेरिका के संबंध ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचे.
  • इंटरनेशनल ऑर्डर स्थापित करने के लिए हमने काफी कुछ किया है. इसके बावजूद तनाव बना हुआ है.
  • कम्युनिकेशन से ही लोगों को असली शक्ति मिलती है और आज दुनियाज्यादा कनेक्टेड है.
  • भारत और अमेरिका में कई चीजें एक जैसी हैं- हमारा लोकतंत्र, हमारा संविधान, हमारे मूल्य. यह ऐसा वक्त है जब खुद लोकतंत्र पर सवाल है (दुनिया में बढ़ते राष्ट्रवाद और नस्लवाद पर).
  • भारत जैसेदेश को अपने लोगों के कौशल विकास पर अधिक ध्यान देना चाहिए. इसी से युवाओं को जॉब मिलेगी और उनका भविष्य बेहतर होगा.
  • शीर्ष एक प्रतिशत लोग ज्यादा धन इकट्ठा कर लेते हैं और गरीबों को कुछ नहीं मिलता. हमें मजदूरों को सही मजदूरी, किसानों को सही दाम देना होगा.
  • आज खुद लोकतंत्र पर सवाल खड़ा किया जा रहा है. आज इंटरनेट के जरिये फर्जी प्रोपेगंडा चलाया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए विनाशकारी हो सकता है.
  • हमें इस दिशा में काम करना चाहिए कि टैक्स का पालन बेहतर तरीके से हो और गरीब और अमीर मुल्कों के बीच का अंतर कम हो. भारत को वैश्विक स्तर पर बड़ी भूमिका निभानी है.
  • पीएम नरेंद्र मोदी भारत की एकता पर यकीन रखते हैं. लेकिन इस एकता को बनाये रखने की जिम्मेदारी सबकी है.
  • अगर आप किसी राजनेता को गलत काम करते देखते हैं, तो नागरिक होने के नाते आपको सवाल पूछना चाहिए.
  • मोदी के जेहन में देश के लिए एक विजन है. मोदी के साथ ही डॉक्टर मनमोहन सिंह भी मेरे अच्छे दोस्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें