19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानगर के सात वार्डों में खुलेगा आइ क्लिनिक

कोलकाता. महानगर के सात वार्डों में जल्द आइ क्लिनिक शुरू की जायेगी. इनके संचलान के लिए गुरुवार को कोलकाता नगर निगम तथा साइट सेवर इंडिया के बीच एक करार पर हस्ताक्षर किया गया. करार के बाद मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोेष ने यह घोषणा की. उन्होंने बताया कि सुश्रत आइ फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर […]

कोलकाता. महानगर के सात वार्डों में जल्द आइ क्लिनिक शुरू की जायेगी. इनके संचलान के लिए गुरुवार को कोलकाता नगर निगम तथा साइट सेवर इंडिया के बीच एक करार पर हस्ताक्षर किया गया. करार के बाद मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) अतिन घोेष ने यह घोषणा की. उन्होंने बताया कि सुश्रत आइ फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर की मदद से पहले ही दो नंबर बोरो के 11 नंबर वार्ड में आइ क्लिनिक चालू किया गया है जिसके आउटडोर में गत 13 फरवरी से अब तक 3800 मरीजों के नेत्र की जांच व चिकित्सका की जा चुकी है और 365 लोगों के मोतियाबिन की सर्जरी की गयी. यहां नेत्र से संबंधी अन्य बीमारियों का भी इलाज किया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि निगम के हेल्थ सेंटरों में केवल डेंगू और मलेरिया की ही नि:शुल्क चिकित्सका नहीं की जाती, वरन अब इन हेल्थ सेंटरों में रक्तचाप व मधुमेह की भी चिकित्सा की जा रही है. महानगर में लगभग 45 लाख लोग रहते हैं, जिसमें निगम द्वारा करीब 15 लाख यानी एक तिहाई लोग निगम के स्वास्थ्य परिसेवा का लाभ उठा रहे हैं. गत छह वर्षों में यह संभव हुआ है. उन्होंने बताया कि इसकी रिपोर्ट को संग्रह कर राज्य सराकर व केंद्र सरकार को भेज दिया जाता है.

मेयर शोभन चट्टोपाध्याय के 131 नंबर वार्ड में अगले दो सप्ताह के भीतर आइ क्लिनिक चालू किया जायेगा. इसके अलावा और छह वार्डों में जल्द ही ऐसे क्लीनिक खोले जायेंगे जहां के आउडोर में नि:शुल्क चिकित्सका की जायेगी. इसमें बीपीएल वर्ग के लोगों के नेत्र की सर्जरी नि:शुल्क की जायेगी. इस मौके निगम के सचिव हरि प्रसाद मंडल, निगम के स्वास्थ्य विभाग के डॉ टीके मुखर्जी, सुश्रत आइ फाउंडेशन के अभिजीत दास, साइट सेवर इंडिया के संदीप मोहंती सह अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें