पटना. इन दिनों अधिकांश रोग हड्डी व नस रोग से पीड़ित हैं, अगर उनका समय पर फिजियोथेरेपी कर दी जाये तो होनेवाली गंभीर बीमारी से पहले ही निजात मिल सकती है. यह कहना है ऑल इंडिया एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी आयोजन के कोषाध्यक्ष डॉ जेपीएस बादल का.
गुरुवार को होटल मौर्या में एआइएपी की ओर से विवरणिका विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जानकारी देते हुए एसोसिएशन के चेयरमेन डॉ एके सोनी व सचिव डॉ रवि प्रकाश ने बताया कि गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में फरवरी महीने में एआईएपी का 18वां एनुअल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है. वहीं, खेतान ग्रुप के रामलाल खेतान ने कहा कि इस सम्मेलन में देश-विदेश से सैकड़ों की संख्या में फिजियोथेरेपी के डॉक्टर जुटेंगे. मौके पर मौजूद पटना एम्स के ज्वाइंट डायरेक्टर डॉ संजीव कुमार ने कहा कि एआईएपी की विवरिणका में कार्यक्रम पर विस्तार से चर्चा की गयी है. मौके पर डॉ खुर्शीद आलम भी मौजूद थे.