13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोरूमकर्मी की हत्या के विरोध में जाम की सड़क

गोरौल/पटेढ़ी बेलसर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच-77 पर महमदपुर दरिया के पास चल रहे जमीन विवाद को लेकर बुधवार देर रात एक व्यक्ति की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतक बेलसर ओपी क्षेत्र के सिहमा कंठ निवासी संत लाल दास के पिता गरीब दास ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी […]

गोरौल/पटेढ़ी बेलसर : हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एनएच-77 पर महमदपुर दरिया के पास चल रहे जमीन विवाद को लेकर बुधवार देर रात एक व्यक्ति की हत्या गोली मारकर कर दी गयी थी. इस संबंध में मृतक बेलसर ओपी क्षेत्र के सिहमा कंठ निवासी संत लाल दास के पिता गरीब दास ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में आरोप लगाया है

कि उसका पुत्र संत लाल दास हाजीपुर के हुंडई शोरूम में काम करता था और प्रतिदिन मोटरसाइकिल से सिहमा घर लौटता था. बुधवार को देर रात्रि सूचना मिली कि उनके बेटे को किसी ने गोली मार दी, जिसे राजकीय अस्पताल, गोरौल में भर्ती कराया गया है. जब वह अस्पताल पहुंचे, तो देखा कि उसका पुत्र मृत है. पट्टीदार से जमीन विवाद चल रहा था, जिसकी देखरेख मृतक संत लाल ही करता था. इस मामले में सिहमा कंठ निवासी रंजीत दास, राम प्रवेश दास, समीर दास एवं मधुबाला देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.

शव रखकर किया जाम : ग्रामीणों ने मृतक के शव पहुंचने के बाद जमकर हंगामा किया. बेलसर ओपी के सिंहमा कंठ गांव में पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही लोग उग्र हो गये. शव को लालगंज-फकुली मार्ग पर रख सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों और परिजनों का कहना था कि जिस वक्त गोली मारी गयी, उस समय पुलिस गश्ती गाड़ी हाईवे पर होती, तो बदमाश पकड़े जाते. पुलिस ने आनन-फानन में शव को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही भेज दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सीओ सह प्रभारी बीडीओ संदीप कुमार, बेलसर ओपी के विष्णुदेव दुबे मौके पर पहुंचे. करीब दो घंटे तक सड़क पर लोग जमे रहे. अधिकारियों ने घटना में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया. पंचायत के मुखिया सुनील सिन्हा ने कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये की राशि प्रदान किया.
शव आते ही मची चीख पुकार : संत लाल दास गांधी सेतु रोड स्थित हुंडई शोरूम में मेकैनिक था. वह प्रतिदिन घर से अकेले बाइक से काम पर जाता था. शाम में लौट जाता था. अपराधियों को संत लाल के आने-जाने का समय अपराधियों को पता था. कुछ ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के पड़ोसियों से भूमि विवाद भी था. मृतक चार भाइयों में बड़ा था. उसके दो बच्चे भी हैं. शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
महिलाओं की चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. प्रमुख प्रतिनिधि धीरज साहनी, जिला पार्षद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, पूर्व प्रमुख शशिभूषण प्रसाद सिंह, अरुण राय ने पीड़ित परिजनों के घर पहुंचकर सांत्वना दी.
बोले पुलिस पदाधिकारी
प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये सघन छापेमारी की जा रही है.
दिलीप कुमार, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें