प्रकोप. दवा के लिए जाना पड़ता है बिहार व पश्चिम बंगाल के एआरटी सेंटर
Advertisement
जिले में है एड्स के 532 मरीज
प्रकोप. दवा के लिए जाना पड़ता है बिहार व पश्चिम बंगाल के एआरटी सेंटर संताल में देवघर में है एक मात्र एआरटी सेंटर, पर आवागमन सुगम नहीं तीन आईसीटीसी सेंटर जिले में है करते है संभावित लोगों की जांच व जागरूक साहिबगंज : झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल राज्य के सीमा में बसे साहिबगंज जिले […]
संताल में देवघर में है एक मात्र एआरटी सेंटर, पर आवागमन सुगम नहीं
तीन आईसीटीसी सेंटर जिले में है करते है संभावित लोगों की जांच व जागरूक
साहिबगंज : झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल राज्य के सीमा में बसे साहिबगंज जिले में एचआइवी के कुल 532 मरीज हैं. जिले में सदर, राजमहल व उधवा प्रखंड में आइसीटीसी सेंटर का स्थापना जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया गया है. उक्त तीनों सेंटर में सलाहकार द्वारा लोगों को एचआइवी एड्स से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है. साथ ही संभावित मरीज की जांच कर एआरटी सेंटर इलाज के लिये भेज दिया जाता है.
मगर ये विडंबना ही है कि सभी मरीजों को दवा लाने के लिये बिहार राज्य के भागलपुर व पश्चिम बंगाल के मालदा जिला के एआरटी सेंटर जाना पड़ता है. जिसके कारण एड्स पीड़ितों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आदिवासी बहुल प्रमंडल संतालपरगना के छह जिलों में मात्र एक जिला देवघर में एआरटी सेंटर है. लेकिन देवघर का संपर्क मार्ग सही नहीं रहने के कारण पीड़ित भागलपुर व मालदा एआरटी सेंटर ही जाते हैं.
विश्व एड्स दिवस आज, होंगे कई कार्यक्रम : विश्व एड्स दिवस एक दिसंबर को साहिबगंज जिला सदर अस्पताल परिसर में सुबह 11 बजे मनाया जायेगा. जिसकी तैयारी जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्ण कर लिया गया है. संबंध में सिविल सर्जन डॉ बी मरांडी ने बताया कि विश्व एड्स दिवस पर शुक्रवार को सुबह 11 बजे जिला सदर अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया, डालसा सचिव एमएन त्रिपाठी, एड्स के जिला नोडल पदाधिकारी डॉ दिनेश मुर्मू सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. पदाधिकारी के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एचआइवी एड्स क्या है. इससे कैसे बचा जा सकता है. इसके रोकथाम के क्या-क्या उपाय हैं सहित अन्य जानकारी विस्तारपूर्वक दी जायेगी.
राजमहल प्रखंड में हैं एड्स के सबसे ज्यादा मरीज
राजमहल प्रखंड क्षेत्र में एचआइवी पीड़ितों की संख्या सबसे ज्यादा है. जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में एड्स पीड़ितों की संख्या 532 है. जिसमें 330 मरीज राजमहल में हैं.
जिले में तीन जगह है सेंटर
एड्स की रोकथाम जांच व इलाज के लिये राज्य सरकार ने साहिबगंज जिले में तीन सेंटर खोल रखा है. पहला सेंटर जिला सदर अस्पताल में, दूसरा एआरटी सेंटर राजमहल में व तीसरा एआरटी सेंटर उधवा प्रखंड में संचालित हैं. वहीं प्रत्येक प्रखंड समिति 14 जगह एफआइसीटीसी सेंटर भी संचालित है. उक्त सेंटर में कर्मी द्वारा संभावित लोगों की जांच कर आवश्यकता के अनुसार आइसीटीसी सेंटर भेज दिया जाता है.
कहते हैं सीएस
तीनों सेंटर में कार्य अच्छी तरह से हो रहा है. लोग अब धीरे-धीरे एड्स के प्रति जागरूक हो रहे हैं. आने वाले समय में पीड़ितों की संख्या में कमी आयेगी. तीन सेंटर व 14 एफआईसीटीसी सेंटर संचालित हैं. जिसमें मरीजों की जांच व उचित मरामर्श दिया जाता है.
– डॉ बी मरांडी, सीएस, साहिबगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement