रांची विवि की लेटलतीफी से स्नातक स्तर के कई बच्चे कल्याण विभाग द्वारा आयोजित स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने से वंचित रह गये. कल्याण विभाग द्वारा इस बार 17 नवंबर तक ही अंतिम तिथि रखी गयी. इस वजह से गोसनर से लेकर कई कॉलेजों के विद्यार्थी इस सुविधा से वंचित रह गये.
रांची विवि ने तो रिजल्ट जारी कर दिया था, लेकिन मार्क्स शीट जारी नहीं होने के कारण फार्म समय के पहले जमा नहीं हो पाया. इसे कल्याण विभाग और रांची विवि में से किसकी गलती कहा जाये, दोनों ही अपनी-अपनी जगह सही हैं, पर गरीब बच्चों का तो मौका हाथ से निकल गया. रघुवर सरकार का इन सब बातों पर ध्यान आकर्षित कराना चाहती हूं कि बच्चों के बारे में सोचें और कोई उचित कदम उठाये, ताकि गरीब बच्चे स्कॉलरशिप योजना का लाभ ले सके.
मंजू लता सिंह, कोकर