10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 तक बैंक एकाउंट से नहीं जुड़े बच्चे तो हो जायेंगे बेआधार

अब भी 65,079 बच्चे हैं बेआधार, योजना से हो सकते हैं वंचित मुंगेर : सरकार ने सबके लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया है. स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के लिए भी आधार अब जरूरी हो गया है. अगर 31 जनवरी तक स्कूली बच्चे आधार कार्ड से लैस नहीं होते हैं तो उनको मिलने […]

अब भी 65,079 बच्चे हैं बेआधार, योजना से हो सकते हैं वंचित

मुंगेर : सरकार ने सबके लिए आधार कार्ड जरूरी कर दिया है. स्कूलों में पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों के लिए भी आधार अब जरूरी हो गया है. अगर 31 जनवरी तक स्कूली बच्चे आधार कार्ड से लैस नहीं होते हैं तो उनको मिलने वाले लाभ की योजनाओं पर ग्रहण लग सकता है. मुंगेर में तो अब भी विद्यालय में शिक्षारत 65,079 बच्चे बेआधार हैं. जबकि 86,759 बच्चे बिना आधार व बैंक खातों के हैं. जिनकी सभी अनुदान राशि प्रभावित हो सकती है.
सरकार की तरफ से प्राइमरी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील को लेकर सरकार ने नया नियम जोड़ दिया है. अब बच्चों को आधार युक्त होना होगा. मिड डे मील के लिए कम-से-कम आधार आधारित पावती रसीद भी उपलब्ध कराना होगा. नहीं तो बच्चों को मिड-डे-मील से वंचित होना होगा. सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को पोशाक, छात्रवृत्ति तथा साइकिल योजना का लाभ अब बिना आधार नंबर के नहीं दिया जायेगा.
खास बातें
स्कूल की संख्या : 1038
वर्ग 1 से 8 तक कुल नामांकित : 234476
आधार कार्डधारी बच्चेे : 151932
आधार आवेदन करने वाले बच्चों की संख्या : 17465
बिना आधार के बच्चों की संख्या : 65079
बच्चों के बैंक खाते : 122198
बिना बैंक खाता के बच्चे : 112472
आधार से लिंकअप बैंक खातों की संख्या : 94650
बिना आधार व बैंक खातों की संख्या : 86759

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें