10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने स्वर्ण पदक जीतने पर चानू को बधाई दी

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में चल रही भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइखोम मीराबाई चानू की तारीफ की. भारतीय रेलवे में कार्यरत चानू ने स्नैच में 85 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलो वजन उठाया. उसने 48 किलो वर्ग में कुल 194 […]

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका में चल रही भारोत्तोलन विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली साइखोम मीराबाई चानू की तारीफ की. भारतीय रेलवे में कार्यरत चानू ने स्नैच में 85 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलो वजन उठाया. उसने 48 किलो वर्ग में कुल 194 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया.

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर लिखा , भारत को मीराबाई चानू पर गर्व है जिसने विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. उन्हें बधाई और भविष्य के लिये शुभकामनायें. राष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट में लिखा, मीराबाई चानू को विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई. भारत को आप पर गर्व है. मणिपुर को भी बधाई जिसने देश को इतनी चैम्पियन महिला खिलाड़ी दिये.

खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने लिखा, साइखोम मीराबाई चानू ने अमेरिका में आईडब्ल्यूएफ सीनियर महिला और पुरुष भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. उसने 48 किलोवर्ग में 194 किलो वजन उठाया जो उसके शरीर के वजन से चार गुना है. खेलों में और जीवन में इच्छाशक्ति ही सब कुछ है. कभी हार मत मानो.

ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की एकमात्र भारोत्तोलक कर्णण मल्लेश्वरी ने भी चानू को बधाई दी. मल्लेश्वरी ने ट्वीट किया, सुबह की शानदार शुरुआत. भारत की मीराबाई चानू ने विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. 22 साल के बाद रिकार्ड टूटा. बधाई स्टार. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार ने भी चानू की तारीफ की.

सुशील ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, मीराबाई चानू को विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने पर हार्दिक बधाई। कर्णम मल्लेश्वरी के बाद यह कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय. देश के लिये गौरवशाली क्षण. जय हिंद. ओलंपिक पदक विजेता और पांच बार की विश्व चैम्पियन एम सी मेरीकाम ने लिखा , मीराबाई चानू को बधाई.

कर्णम मल्लेश्वरी के बाद स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की दूसरी महिला भारोत्तोलक बनी. ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने लिखा , एक और भारतीय महिला ने आज इतिहास रचा. भारत की मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता. ये महिलायें भारत को गौरवान्वित करने में कभी निराश नही करती. सलाम.

भारत की सबसे सफल युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने ट्वीट किया, एक अन्य भारतीय महिला खिलाड़ी ने भारतीय खेलों में नया इतिहास रचा. मीराबाई चानू पर हमें बहुत गर्व है. प्रधानमंत्री ने विश्व स्नूकर खिताब जीतने वाले पंकज आडवाणी को भी बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें