पटना :भभुआ के भाजपा विधायक आनंद भूषण पांडेय उर्फ मंटू तिवारी का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में निधन हो गया. वह 39 वर्ष के थे. भाजपा विधायक फेफड़े में पानी भर जाने की वजह से लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उनकाइलाज चल रहा था. आनंद भूषण पहली बार वर्ष 2004 में बसपा के टिकट पर भभुआ विधानसभा से चुनाव लड़े थे. तीसरी बार में वह 2013 में भाजपा के टिकट पर बिहार विधान सभा पहुंचे थे. इधर, गुरुवार को भभुआ विधायक की असामयिक निधन की खबर सुन उनके गृह क्षेत्र भगवानपुर सहित पूरा भभुआ विधानसभा के लोग मर्माहत हो गये. भभुआ विधायक के चचेरे भाई और भगवानपुर के पूर्व उप प्रमुख अजय शंकर पांडेय ने बताया कि उनके शव को दिल्ली से भभुआ लाया जा रहा है. पार्टी कार्यालय में जनता के दर्शनार्थ उनके शव को रखा जायेगा. पांडेय मूलरूप से कैमूर जिले के भगवानपुर के निवासी थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैमूर के विधायक आनंद भूषण पांडेय के असामयिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक मृदुभाषी राजनेता और जाने-माने समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्तिक प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
विधानमंडल के दोनों सदनों में शोक की लहर
भाजपा विधायक के असामयिक निधन की सूचना मिलने के बाद विधानमंडल के दोनों सदनों में भी शोक की लहर दौड़ गयी. विधानसभा के स्पीकर विजय चौधरी समेत सभी सदस्यों ने उनके निधन पर शोक प्रकट करते हुए एक मिनट का मौन धारण कर दिवंगत विधायक को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी.