इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मध्यम क्रम के बल्लेबाज उमर उकमल को लेकर इस समय सोशल मीडिया में एक अफवाह फैल रही है. अफवाह भी ऐसी-वैसी नहीं बल्कि उनके मौत की खबर.
सोशल मीडिया पर लोगों ने बिना कोई जांच पड़ताल के पाक क्रिकेटर को श्रद्धांजलि भी देने लगे. दरअसल उमर अकमल से मिलता-जुलता एक शख्स को पाकिस्तान के एक अस्पताल में मंगलवार को भरती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.
सोशल मीडिया पर उमर अकमल से मिलता-जुलता उस शख्स की तसवीर तेजी से फैलने लगी और लोग उसे सही मानकर उमर को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गयी जब बड़ी संख्या में लोगों ने आरआइपी लिखकर तसवीर को तेजी से रिट्वीट करने लगे.
लेकिन जब सोशल मीडिया पर अफवाह ने अपना पैर और फैलाना शुरू कर दिया तो उमर अकमल ने खुद सामने आकर सच्चाई से परदा उठाया. उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी किया और अपने फैन्स को बताया कि वो अभी जिंदा हैं और अल्लाह की दुआ से मैदान पर अगले मैच में उतरने के लिए तैयार भी हैं.
Allhamdulillah I am safe n perfectly fine in Lahore all news coming from social media is fake
And Insha Allah I will join #National20cup2017 #Semifinale— Umar Akmal (@Umar96Akmal) November 27, 2017
— Umar Akmal (@Umar96Akmal) November 28, 2017
इसके साथ ही उमर ने अपने फैन्स से यह भी आग्रह किया कि उनके मैसेज को तेजी से रिट्वीट किया जाय ताकी उनके मरने की अफवाह को और फैलने से रोका जाए. ‘मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं और 29 नवंबर को नेशनल टी20 कप के सेमीफाइनल में खेलूंगा.’
गौरतलब हो कि उमर अकमल को रावलपिंडी में लाहौर व्हाइट्स की तरफ से सेमीफाइनल में फैसलाबाद के खिलाफ खेलना है. 30 नवंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाना है. मालूम हो कि उमर अकमल इन दिनों पाकिस्तान क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं.