20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 जनवरी 2018 को रिलीज हो सकती है ”पद्मावती”!

मुंबई: लगातार विरोध की मार झेल रही संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ 26 जनवरी 2018 को रिलीज हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्‍म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज हो सकती है. पहले फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज होनेवाली थी, लेकिन भारी विरोध के चलते फिल्‍म की रिलीज डेट टाल […]

मुंबई: लगातार विरोध की मार झेल रही संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावती’ 26 जनवरी 2018 को रिलीज हो सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिल्‍म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज हो सकती है. पहले फिल्‍म 1 दिसंबर को रिलीज होनेवाली थी, लेकिन भारी विरोध के चलते फिल्‍म की रिलीज डेट टाल दी गई. हालांकि फिल्‍म को इस दिन रिलीज न करने की वजह डॉक्‍यूमेंट्स का अधूरा होना बताया.

वहीं फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्र सरकार ने कहा था कि, सेंसर बोर्ड को अपना काम करने देना चाहिए. इस बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फिल्म के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली भी धमकी देने वाले समूहों की तरह दोषी हैं.

बहरहाल, फिल्म को बॉलीवुड की हस्तियों का समर्थन मिलने का सिलसिला जारी है. फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह ने कहा कि वह 200 फीसदी इस फिल्म के साथ हैं. बता दें कि श्री राजपूत करणी सेना शुरुआत से फिल्‍म का विरोध कर रही है. करणी सेना के कुछ सदस्‍यों ने जयपुर में शूटिंग के दौरान सेट पर पहुंचकर खूब तोड़-फोड़ की थी.

बता दें कि, ‘पद्मावती’ में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्‍य भूमिका निभा रहे हैं. दीपिका रानी पद्मावती के किरदार में हैं, वहीं रणवीर अलाउद्दीन खिलजी और शाहिद कपूर रानी पद्मावती के पति राजा रावल रतन सिंह के किरदार में होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पद्मावती 26 जनवरी को रिलीज हो सकती है, हालांकि फिल्‍ममेकर्स ने इस बारे में फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें