14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पताल प्रशासन देगा पास, सुरक्षा होगी कड़ी

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग में सोमवार को नवजात चोरी के प्रयास मामले में अब अस्पताल प्रशासन सुरक्षा को लेकर सजग हो गया है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण का कहना है कि प्रसूति विभाग में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. इस परिस्थिति में अब मरीज […]

पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग में सोमवार को नवजात चोरी के प्रयास मामले में अब अस्पताल प्रशासन सुरक्षा को लेकर सजग हो गया है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ गोपाल कृष्ण का कहना है कि प्रसूति विभाग में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है. इस परिस्थिति में अब मरीज के साथ एक ही तीमरदार रहे, इसके लिए पास निर्गत किया जायेगा.

इस दिशा में कार्य चल रहा है. इसके अलावा संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखने का आदेश सुरक्षा प्रहरियों को दिया गया है ताकि वार्ड में अनजान लोगों की आवाजाही को रोका जा सके. इस तरह की कार्रवाई को रोका जा सके.

बताते चलें कि बीते सोमवार को भी राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह की एक संवासिन जिसने गृह में ही रविवार को संवासिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को अनजान महिला नवजात को खेलाते हुए बाहर ले जाने लगी, लेकिन सजग अस्पताल कर्मियों व मरीजों ने इसका विरोध किया, तो इसके बाद महिला संवासिन के गोद में नवजात को छोड़कर फरार हो गयी. इससे पहले बीते 11 नवंबर को भी एक दपंति का बच्चा अस्पताल से चोरी हो गया था. इस संबंध में आलमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अभी उसकी गुत्थी सुलझा भी नहीं पायी थी कि फिर नवजात के चोरी का प्रयास हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें