इस दिशा में कार्य चल रहा है. इसके अलावा संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखने का आदेश सुरक्षा प्रहरियों को दिया गया है ताकि वार्ड में अनजान लोगों की आवाजाही को रोका जा सके. इस तरह की कार्रवाई को रोका जा सके.
बताते चलें कि बीते सोमवार को भी राजकीय उत्तर रक्षा महिला सुधार गृह की एक संवासिन जिसने गृह में ही रविवार को संवासिन को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां सोमवार को अनजान महिला नवजात को खेलाते हुए बाहर ले जाने लगी, लेकिन सजग अस्पताल कर्मियों व मरीजों ने इसका विरोध किया, तो इसके बाद महिला संवासिन के गोद में नवजात को छोड़कर फरार हो गयी. इससे पहले बीते 11 नवंबर को भी एक दपंति का बच्चा अस्पताल से चोरी हो गया था. इस संबंध में आलमगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अभी उसकी गुत्थी सुलझा भी नहीं पायी थी कि फिर नवजात के चोरी का प्रयास हुआ.