21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नॉन वोवन कैरी बैग पर भी बैन

रांची: रांची में पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगने के बाद तेजी से प्रचलन में आये नॉन वोवन कैरी बैग (कपड़े जैसा दिखनेवाले मैटेरियल से बना बैग) पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. मंगलवार रात नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है. उन्होंने अपने कार्यालय में मॉल, दुकानदार संघ और चेंबर […]

रांची: रांची में पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगने के बाद तेजी से प्रचलन में आये नॉन वोवन कैरी बैग (कपड़े जैसा दिखनेवाले मैटेरियल से बना बैग) पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. मंगलवार रात नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने इससे संबंधित आदेश जारी किया है.

उन्होंने अपने कार्यालय में मॉल, दुकानदार संघ और चेंबर के प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार रात को बैठक की. बैठक में नगर आयुक्त ने बताया, मौजूदा समय में पॉलीप्रोपीलिन से बना कैरी बैग सभी दुकानों पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

यह कैरी बैग देखने में कपड़े से बना हुआ लगता है, लेकिन इसमें भी प्लास्टिक का अंश है. चूंकि यह प्लास्टिक से भी ज्यादा हानिकारक है, इसलिए इसे भी बैन कर दिया गया है. नगर आयुक्त ने सभी दुकानदारों से कपड़े या जूट के बैग का उपयोग करने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता-2018 पर भी चर्चा हुई. कहा गया गया कि राजधानी के सभी मॉल और दुकानदारों के बीच स्वच्छता की प्रतियोगिता करायी जायेगी. नगर आयुक्त ने सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर दो डस्टबिन रखने का निर्देश दिया.

ऐसे पहचानें इन बैग्स को
  • नॉन-वोवन बैग्स देखने में कपड़े जैसे होते हैं, हालांकि इन्हें जलाने पर पॉलिथीन जैसा धुआं निकलता है
  • पानी में डालने पर नॉन-वोवन बैग भीगता नहीं, न ही इसकी बनावट में कोई फर्क पड़ता है
  • बैग के जोड़ में सिलाई नहीं होती. प्लास्टिक होने के चलते इन्हें हीट देकर मशीन से चिपका दिया जाता है
  • ये बैग आसानी से फटते भी नहीं, कपड़े या नैचुरल फाइबर्स से बने बैग आसानी से फट जाते हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें