दरभंगा : दरभंगा-लहेरियासराय स्टेशन के बीच दोनार गुमटी पर मंगलवार की सुबह ट्रेन से कट कर एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जाता है कि एक छात्रा व एक छात्र कान में इयर फोन लगा कर बंद गुमटी के नीचे से साइकिल से रेलवे ट्रैक पार जा रहे थे. इसी बीच समस्तीपुर की ओर से तेज रफ्तार से ट्रेन आ रही थी. इयर फोन लगे होने के कारण छात्रा ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकी और वह ट्रेन की चपेट में आ गयी. घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी.
Advertisement
रेलवे ट्रैक पार कर रही छात्रा ट्रेन की चपेट में अायी, मौत
दरभंगा : दरभंगा-लहेरियासराय स्टेशन के बीच दोनार गुमटी पर मंगलवार की सुबह ट्रेन से कट कर एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गयी. बताया जाता है कि एक छात्रा व एक छात्र कान में इयर फोन लगा कर बंद गुमटी के नीचे से साइकिल से रेलवे ट्रैक पार जा रहे थे. इसी बीच समस्तीपुर की […]
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान छात्रा के साथ साथ जा रहा छात्र बाल-बाल बच गया. घटना के बाद गुमटी पर अफरा-तफरी मच गयी. काफी देर तक गुमटी के दोनों ओर भीड़ लग जाने के कारण आवागमन बाधित हो गया.
बताया जाता है कि छात्रा बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी निवासी महेश यादव की 15 वर्षीय पुत्री कामिनी कुमारी थी. वह ट्यूशन पढ़ने भठियारी सराय स्थित कोचिंग सेंटर जा रही थी. सूचना मिलने के बाद परिजन छात्रा के शव को लेकर चले गये. बेंता ओपी अध्यक्ष आशुतोष कुमार झा ने बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है. वहीं, रेलवे पुलिस ने भी घटना की जानकारी से इनकार किया है.
दोनार गुमटी पर हुआ हादसा
साइकिल से ट्रैक को पार करते समय हुई घटना
कान में इयर फोन होने के कारण नहीं सुन सकी ट्रेन की आवाज
बहादुरपुर के भैरोपट्टी गांव की निवासी थी कािमनी कुमारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement