विरोध. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ का महाधरना, कार्यालयों में दिखा असर
Advertisement
जिला स्वास्थ्य समिति का काम ठप
विरोध. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ का महाधरना, कार्यालयों में दिखा असर मधुबनी : सात सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ द्वारा सदर अस्पताल परिसर में एक दिवसीय महाधरना जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानिधि की अध्यक्षता में किया गया. धरना को संबोधित करते हुए श्री दयानिधि ने कहा […]
मधुबनी : सात सूत्री मांगों के समर्थन में मंगलवार को बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ द्वारा सदर अस्पताल परिसर में एक दिवसीय महाधरना जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयानिधि की अध्यक्षता में किया गया. धरना को संबोधित करते हुए श्री दयानिधि ने कहा कि सरकार जब तक संविदा कर्मियों की सभी मांगों को नहीं मानती है. संघ अपनी लड़ाई जारी रखेगा. उन्होंने उपस्थित संविदा स्वास्थ्य कर्मियों को कहा कि यदि सरकार हमारी मांगों को गंभीरता पूर्वक निष्पादन नहीं करती है, तो आगामी 4 दिसंबर से सामूहिक रूप से हड़ताल पर रहेंगे.
बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ द्वारा आहुत एक दिवसीय धरना कार्यक्रम के कारण मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में तालाबंदी रहा. जिसके कारण जिला स्वास्थ्य समिति में सभी कार्य पूर्णतया ठप रहा. इसके अलावा रोगी कल्याण समिति, अस्पताल प्रबंधक कार्यालय, जननी बाल सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम भी प्रभावित हुआ. दूसरी ओर सदर अस्पताल के ओपीडी का कार्य अन्य दिनों की भांति ही चलता रहा. संजीवनी डाटा ऑपरेटरों द्वारा रजिस्ट्रेशन काउंटर पर अन्य दिनों की भांति ही रजिस्ट्रेशन कार्य जारी रहा. इमरजेंसी में भी आने वाले मरीजों का चिकित्सक द्वारा उपचार अनवरत जारी रहा. हड़ताल से सबसे परेशानी जननी बाल सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को हुई. जो इस योजना में मिलने वाले पैसों के लिए इधर- उधर भटकते रहें. अस्पताल प्रबंधक व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक के हड़ताल में आने के कारण अस्पताल के प्रबंधन का कार्य बाधित रहा. वहीं दूसरी ओर टीवी रोगियों को दवा आदि में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
संविदा कर्मियों द्वारा अपनी सात सूत्री मांगों की पूर्ति के लिए धरना दिया गया. जिसमें समान कार्य समान वेतन सातवें वेतन आयोग के आलोक में राज्य स्तर से नियुक्त कर्मियों को दिये गये मानदेय के अनुरूप राज्य स्वास्थ्य समिति, जिला स्वास्थ्य समिति के समस्त पदाधिकारी व कर्मियों का वेतन निर्धारण वित्तीय वर्ष 2017-18 से किये जाने, आशा, ममता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता आउट सोर्सिंग अंतर्गत संजीवनी डाटा ऑपरेटर, कुरियर, डीडीटी कर्मी व सभी सफाई कर्मी को संविदा कर्मी का दर्जा देते हुए मानदेय निर्धारण किये जाने, राज्य स्वास्थ्य समिति व जिला स्वास्थ्य समिति के अंतर्गत कार्यरत सभी पदाधिकारी व कर्मियों का एचआर पॉलिसी बनाने, संविदा नवीकरण के कोप से मुक्त करते हुए कम से कम 65 वर्ष की उम्र तक कार्य करने की सीमा निर्धारित करने,
आकस्मिक मृत्यु के बाद अनुकंपा का लाभ एवं एकमुस्त अनुग्रह राशि का प्रावधान आश्रितों के लिये किये जाने, सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों का इपीएफ कटौती अनिवार्य रूप से किये जाने, राज्य स्वास्थ्य समिति के गर्वर्निंग वाडी में संघ के पद धारक को भी संघ के रूप में नामित किये जाने सहित अन्य मांग शामिल है.
धरना में जिला लेखा प्रबंधक शिव कुमार, डीसीएम नवीन कुमार, नीरज कुमार सिंह, मो. इसमतुल्लाह, राकेश रंजन, शिप्रा कुमारी, अर्चना भट्ट, डाॅ. डीके निराला, अब्दुल मजीद, डाॅ. रमेश पासवान, डाॅ. रमेश कुमार, डाॅ. उमेश कुमार, आदर्श कुमार, धीरज कुमार, अनिल कुमार, जावेद अख्तर, आशा, ममता, आशा फैसलिटेटर सहित डाटा ऑपरेटर व कर्मी शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement