कॉलेज जानेवाले छात्रों को हो रही परेशानी
Advertisement
देवढ़ियां संस्कृत कॉलेज में एक महीने से वाईफाई बंद
कॉलेज जानेवाले छात्रों को हो रही परेशानी कॉलेज प्रशासन की शिकायत पर पहल नहीं राजपुर : राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार ने कॉलेजों में बच्चों को फ्री में वाई-फाई की सुविधा बहाल की है. इसी आलोक में राजपुर प्रखंड के रामाधीन […]
कॉलेज प्रशासन की शिकायत पर पहल नहीं
राजपुर : राज्य के उच्च शिक्षण संस्थानों में गुणवतापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार ने कॉलेजों में बच्चों को फ्री में वाई-फाई की सुविधा बहाल की है. इसी आलोक में राजपुर प्रखंड के रामाधीन मिश्र संस्कृत महाविद्यालय में भी यह सुविधा फरवरी माह से शुरू है लेकिन फिलहाल यह सेवा एक माह से बंद है. शुरुआती दिनों में वाई-फाई ने काम किया लेकिन इसके बाद यह सेवा बंद हो गयी. विदित हो कि सरकार ने अपने विशेष अभियान के तहत इसे सात निश्चय योजना में भी शामिल किया है. कॉलेज में वाई-फाई की सुविधा नहीं मिलने से छात्र काफी परेशान रहते हैं लेकिन इस पर कोई ध्यान दे रहा है.
इस संबंध में पूछे जाने पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर सिद्धनाथ मिश्र ने बताया कि विगत एक माह पहले बिजली के तार में शॉट सर्किट होने से यह सुविधा बंद है. इसके बाद पुन: इसे मरम्मत कराकर चालू किया गया था,लेकिन बिजली विभाग द्वारा लापरवाही बरते जाने पर पुन: कहीं से फाॅल्ट हो गया है. इसके लिए विभाग को कई बार लिखित तौर पर सूचित किया गया है लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं किया गया है. विद्युत सप्लाई नहीं होने से फिलहाल यह सुविधा एक महीने से बंद है. जबकि इसके लिए विश्वविद्यालय को भी सूचित कर दिया गया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement