17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घूस लेते कैमरे में कैद हुआ शिक्षा विभाग का संभाग प्रभारी

प्राइवेट स्कूलों के रजिस्ट्रेशन के लिए ली जा रही थी रिश्वत 35 हजार रुपये रिश्वत लेते वायरल हुआ वीडियो गोपालगंज : सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में कार्यरत संभाग प्रभारी कृष्णा राम का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में संभाग प्रभारी कार्यालय में खुलेआम रिश्वत ले रहा है. रिश्वत की रकम को समिति […]

प्राइवेट स्कूलों के रजिस्ट्रेशन के लिए ली जा रही थी रिश्वत

35 हजार रुपये रिश्वत लेते वायरल हुआ वीडियो
गोपालगंज : सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में कार्यरत संभाग प्रभारी कृष्णा राम का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में संभाग प्रभारी कार्यालय में खुलेआम रिश्वत ले रहा है. रिश्वत की रकम को समिति में शामिल अधिकारियों तक पहुंचाने का दावा भी संभाग प्रभारी द्वारा किया जा रहा है. दरअसल प्राईवेट स्कूलों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षा विभाग से रजिस्ट्रेशन कराना है. निबंधन कराने के नाम पर 35 हजार रुपये की मांग एक निजी स्कूल के संचालक से की गयी थी. पैसा कम होने पर आनाकानी भी की गयी. बाद में कई किस्तों में 35 हजार रुपये की रकम पूरा करने पर संभाग प्रभारी द्वारा स्कूल का निबंधन कराया गया.
रिश्वत की रकम अधिकारियों तक पहुंचाने का दावा : संभाग प्रभारी ने रिश्वत की रकम कई अधिकारियों तक पहुंचाने का दावा वीडियो में किया है. संभाग प्रभारी के मुताबिक स्कूल का पंजीयन कराने के लिए एक कमेटी होती है. कमेटी में उपविकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ व डीएम द्वारा अधिकृत पदाधिकारी शामिल होते हैं. इन अधिकारियों की कमेटी दस्तावेज और स्कूलों की जांच करने के बाद निबंधन की स्वीकृति देती है. कर्मी ने वीडियो में कहा है कि समिति के पदाधिकारियों तक रिश्वत की रकम पहुंचाने पर स्वीकृति मिलती है.
करायी जा रही जांच
रिश्वत लेने की जानकारी मुझे नहीं है. किसी तरह के काम के लिए रिश्वत लेना बिल्कुल गलत है. पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. दोष साबित होने पर कर्मी पर कार्रवाई होगी.
शैलेंद्र कुमार, प्रभारी डीईओ, गोपालगंज
वीडियो में बातचीत के कुछ अंश
मछली का बाजार नहीं…तैयारी कर लाओ पूरा पैसा
स्कूल का रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे संचालक से काफी देर तक मोल-भाव होता रहा. संचालक किस्तों में रुपये लेकर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए गुहार लगाता रहा. बार-बार गिड़गिड़ाने पर संभाग प्रभारी ने कहा कि यह मछली का बाजार नहीं है. पूरा तैयारी कर पैसा लाओ, फिर रजिस्ट्रेशन पाओ.
पटना में हूं, आने पर बताऊंगा
रिश्वत लेने की जानकारी जब ‘प्रभात खबर’ ने संभाग प्रभारी से दूरभाष पर ली तो उनका जवाब था, मैं पटना मीटिंग में भाग लेने आया हूं. मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है. गोपालगंज आने के बाद देखकर बताऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें