14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

710 मरीज लाभान्वित, 350 ने हृदय जांच करायी

चाकुलिया के कुचियाशोली में लगा स्वास्थ्य शिविर स्मार्ट गांव बनाने की दिशा में होगी पहल: विधायक चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के कुचियाशोली पंचायत भवन में विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर ब्रह्मानंद अस्पताल के तत्वावधान में मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगा. इसका उद्घाटन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ललित कपूर, विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिप […]

चाकुलिया के कुचियाशोली में लगा स्वास्थ्य शिविर

स्मार्ट गांव बनाने की दिशा में होगी पहल: विधायक
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के कुचियाशोली पंचायत भवन में विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर ब्रह्मानंद अस्पताल के तत्वावधान में मंगलवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगा. इसका उद्घाटन हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ललित कपूर, विधायक कुणाल षाड़ंगी, जिप सदस्य शिव चरण हांसदा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में 719 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी. इनमें 350 लोगों ने हृदय रोग की जांच करायी. कई मरीजों को नि:शुल्क दवा दी गयी. डॉ ललित कपूर, डॉ चंपई सोरेन, डॉ देवदूत सोरेन, डॉ अभय कृष्णा, डॉ मुकेश कुमार, और डॉ सुमन साधु ने मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की.
विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा क्षेत्र के अन्य ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा, ताकि स्मार्ट गांव की दिशा में पहल हो सके. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो, डॉ बिनी षाड़ंगी, मुखिया दमयंती मुर्मू, पंसस चंद्रशेखर राणा, उप मुखिया सपन महतो, वार्ड मेंबर विरेश किस्कू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें