अहमदाबाद : कांग्रेस ने मंगलवारको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस टिप्पणी की निंदा की कि कांग्रेस गुजरात के बेटे के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगा रही है. कांग्रेस ने कहा कि वह अधूरे वादों पर चर्चा से भागने के लिए भावनात्मक बयान दे रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि अगर वह मजबूत हैं तो उन्हें संसद का शीतकालीन सत्र बुलाकर सवालों का सामना करना चाहिए था.
शर्मा ने सवाल किया, हम गुजरात में प्रधानमंत्री को चुनौती क्यों नहीं दे सकते, सिर्फ इसलिए कि वह गुजरात के हैं? उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए आरोप लगाया, वह उत्तर प्रदेश जाते हैं और सपा नेता अखिलेश यादव का अपमान करते हैं, बिहार जाते हैं और राजद प्रमुख लालू यादव का अपमान करते हैं, उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी और सोनिया गांधी का अपमान करते हैं. शर्मा ने कहा, हम आपका अपमान नहीं कर रहे हैं, लेकिन क्या हमें कोई सवाल भी नहीं पूछना चाहिए? मोदी ने सोमवारको गुजरात में एक रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्षी दल के नेता गुजरात के बेटे पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं. शर्मा ने दावा किया कि मोदी की कोई सहिष्णु और लोकतांत्रिक मानसिकता नहीं है इसलिए उन्होंने ऐसा कहा.
कांग्रेसी नेता ने आरोप लगाया, आपके बड़े वादे झूठ निकले और आप चर्चा से भाग रहे हैं और केवल झूठे भावुक बयान दे रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मोदी को सच से नफरत है, वह अक्सर झूठ बोलते हैं. वह तेज आवाज में बोलते हैं, लेकिन मजबूती के साथ नहीं. अगर, वह मजबूत होते तो संसद का शीतकालीन सत्र बुलाकर सवालों का सामना करते. मोदी के इस आरोप कि कांग्रेस ने सरदार वल्लभभाई पटेल का अपमान किया, पर उन्होंने कहा कि लौह पुरुष देश के महान नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि वह कांग्रेसी नेता और उप-प्रधानमंत्री थे. उन्होंने कहा, पंडित जवाहर लाल नेहरू और सरदार पटेल एक दूसरे की प्रशंसा करते थे.