हजारीबाग : झारखंड केएक जेल मेंपुलिस और प्रशासन ने मिलकर एक दिन में दो बार बड़ी कार्रवाईकी.दूसरी बार कार्रवाई उस वक्त हुई, जब जेलमें बंद कैदी सोने की तैयारी कर रहे थे.पहली बार खाली हाथलौटे छापामारी दल ने दूसरी बार जेल से कई ऐसे सामान बरामद किये, जिसके जेल में होने की उम्मीद नहीं की जाती.
एसपी के ट्रांसफर से गुस्से में कोडरमा, रांची-पटना रोड जाम, शिक्षा मंत्री नीरा यादव भी फंसीं, तबादलों की पूरी लिस्ट यहां देखें
मामला जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारागार हजारीबाग का है. सोमवार की रात 10:30 बजे जिले के एसपी अनूप बिरथरेऔर सदर एसडीएम आदित्य रंजन के नेतृत्व में छापामारी की गयी. छापामारी के दौरान जेल से मोबाइल फोन, चार्जर, सिम कार्ड समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी.
छापामारी उस वक्त की गयी, जब कारागार के बंदी सोने की तैयारी कर रहे थे. इससे पहले दोपहर बाद 3:30 बजे भी ही गुप्त सूचना के आधार पर जेल में छापामारी की गयी थी. हालांकि, उस समय छापामारी दल को कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला था. सटीक सूचना मिलने के बाद टीम ने रात में फिर से छापामारी की और उपरोक्त चीजें जब्त कीं.
RANCHI : थम नहीं रहा आत्महत्या का सिलसिला, लालपुर में फिर एक युवा ने दे दी अपनी जान
टीम के सदस्य यह पता करने की कोशिश कर रहे हैं कि जो चीजें बरामद हुई हैं, जेल में कैसे पहुंचीं. छापामारी दल में डीएसपी चंदन वत्स, सहदेव सावकेसाथ दिनेश गुप्ता कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे.