मुंबई : मुनाफावसूली के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स आज 85 अंक गिर गया. सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), पावर, धातु, तेल एवं गैस, एफएमसीजी (रोजर्मा की उपभोग वाली वस्तुएं) और बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखी गई. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरआती कारोबार में 85.12 अंक यानी 0.25 प्रतिशत गिरकर 33,639.32 अंक पर आ गया.
पिछले आठ कारोबारी सत्र में सेंसेक्स में 964 अंक की तेजी देखने को मिली थी. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकाकं भी आज शुरआती दौर में 17.30 अंक यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 10,382.25 अंक रहा. शेयर ब्रोकरों के अनुसार, हालिया बढत के बाद मुनाफावसूली और विदेशी मुद्रा की निकासी के चलते शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. एनटीपीसी, ओएनजीसी, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी लिमिटेड, एलएंडटी, डॉ रेडीज, रिलायंस इंडस्टरीज, भारती एयरटेल, इंफोसिस, एसबीआई और कोल इंडिया के शेयरों में 1.67 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई. एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.65 प्रतिशत नीचे रहा. जापान का निक्केई सूचकांक भी शुरआती कारोबार में 0.17 प्रतिशत गिर गया। शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.49 प्रतिशत नीचे रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.