साथ ही निर्माणाधीन जगहों पर भी नहीं जायें. किसी को चोट पहुंचे तो अविलंब फर्स्ट एड देने का प्रयास करें. कक्षा के दौरान किसी छात्रा को घर जाना हो तो सबसे पहले अपने क्लास टीचर को बताएं. बदमाशी जैसी घटना पर क्लास टीचर को सूचना दें. स्टूडेंट्स अपना व्यक्तिगत फोन नंबर याद रखें और नियमित तौर पर परिचय पत्र पहन कर स्कूल आयें. आपात स्थिति में आपातकालीन नंबर पुलिस कंट्रोल- 0326-2207807 एवं महिला हेल्पलाइन नंबर-9608118855 पर संपर्क करें. स्टूडेंट्स अपना टिफिन घर से अवश्य लाएं.
Advertisement
कार्मल में सुरक्षा को ले कई निर्देश जारी
धनबाद: कार्मल स्कूल, धनबाद प्रबंधन ने छात्राओं की सुरक्षा व किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाये हैं. प्रबंधन ने एक नोटिस जारी कर छात्राओं से कुछ दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है. निर्देश नोटिस बोर्ड पर चस्पां किया गया है, ताकि हर छात्रा व अभिभावक अवगत हो सके. छात्राओं […]
धनबाद: कार्मल स्कूल, धनबाद प्रबंधन ने छात्राओं की सुरक्षा व किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियाती कदम उठाये हैं. प्रबंधन ने एक नोटिस जारी कर छात्राओं से कुछ दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा है. निर्देश नोटिस बोर्ड पर चस्पां किया गया है, ताकि हर छात्रा व अभिभावक अवगत हो सके. छात्राओं से कहा गया है कि स्कूल के भीतर किसी भी संदेहास्पद गतिविधि का पता चलने पर वे तुरंत प्रिंसिपल या टीचर्स से संपर्क करें. लंच के दौरान स्कूल भवन में नहीं रहें.
ऐसा न करें : अगर शिक्षिका साथ में न हो, कोई छात्रा स्कूल भवन के पीछे न जाये. छात्राएं अपनी कक्षा बिना शिक्षक को सूचित किये नहीं छोड़ें. बिना अनुमति किसी भी दूसरे भवन में प्रवेश न करें. घर से स्कूल आने में किसी खतरनाक या शॉर्टकट रास्ते का इस्तेमाल नहीं करें. 18 वर्ष से कम उम्र की छात्राएं खुद वाहन चला कर स्कूल नहीं आएं. अभिभावक या किसी अन्य को कॉल स्कूल के फोन से ही करें. सुबह सात बजे से पहले कोई छात्रा स्कूल में प्रवेश नहीं करे, न किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के साथ आये. बिना अनुमति छात्राएं स्कूल परिसर नहीं छोड़ें. कक्षा एवं लंच के दौरान किसी से भी टिफिन नहीं लें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement