11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म पद्मावती के समर्थन में उतरा बांग्ला फिल्म उद्योग, 15 मिनट तक आज टॉलीवुड में ब्लैकआउट

कोलकाता: निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म पद्मावती की रिलीज पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंडियन फिल्म एवं डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आइएफटीडीए) के बाद अब बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री टॉलीवुड भी फिल्म के समर्थन में आ गयी है. टाॅलीवुड ने भी पद्मावती के समर्थन में ब्लैकआउट का एलान किया है. सोमवार को […]

कोलकाता: निर्देशक संजय लीला भंसाली की बहुप्रतीक्षित फिल्म पद्मावती की रिलीज पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इंडियन फिल्म एवं डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आइएफटीडीए) के बाद अब बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री टॉलीवुड भी फिल्म के समर्थन में आ गयी है. टाॅलीवुड ने भी पद्मावती के समर्थन में ब्लैकआउट का एलान किया है.

सोमवार को प्रख्यात फिल्म निर्देशक गौतम घोष ने कहा कि टॉलीवुड फिल्म के प्रति समर्थन जताने के लिए और व्यक्तिगत रचनात्मकता और अभिव्यक्ति की आजादी की सुरक्षा के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे से 12.15 के बीच 15 मिनट के लिए ब्लैकआउट करेगा. इस दौरान टॉलीवुड में कोई कामकाज नहीं होगा.


बांग्ला फिल्मों के प्रख्यात अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी ने कहा कि अभिनेता का काम अभिनय करना है. फिल्म के सेट पर अभिनेता निर्देशक के सामने छात्र होता है, जो निर्देशानुसार अभिनय करता है. ऐसे में अभिनेता को धमकी देना उचित नहीं. फिल्म की कोई जाति, भाषा, धर्म नहीं होती. जिस तरह से फिल्म का विरोध किया जा रहा है उससे तो लगता है कि अभिनेता को अभिनय बंद करना होगा. क्या फिल्म की स्क्रिप्ट लिखकर सेंसर बोर्ड के बजाय देश की आम जनता को भेज कर यह पूछना होगा कि अमूक विषय पर फिल्म बनायी जाय या नहीं. अभिनेता जीशु सेनगुप्ता समेत सभी अभिनेताओं ने हरियाणा के एक भाजपा नेता द्वारा फिल्म के समर्थन को लेकर ममता बनर्जी का नाक काटने की धमकी देने वाले बयान की निंदा की. सभी हस्तियों ने कहा कि इस तरह का बयान निंदनीय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें