17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलसीटी घाट की घटना: घर के सारे तालों को आरी ब्लेड से काटा, 40 लाख के गहने व 70 हजार कैश उड़ाये

पटना : पाटलिपुत्र थाने के एलसीटी घाट में चोरों ने दानापुर डीआरएम ऑफिस में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत नरेंद्र कुमार के आवास से 40 लाख के गहने व 70 हजार नकद चुरा लिया. चोरों ने तीन मंजिले घर के दो फ्लोर के एक-एक कमरे को पूरी तरह खंगाल दिया और उसमें रखे दो-तीन […]

पटना : पाटलिपुत्र थाने के एलसीटी घाट में चोरों ने दानापुर डीआरएम ऑफिस में सेक्शन ऑफिसर के पद पर कार्यरत नरेंद्र कुमार के आवास से 40 लाख के गहने व 70 हजार नकद चुरा लिया. चोरों ने तीन मंजिले घर के दो फ्लोर के एक-एक कमरे को पूरी तरह खंगाल दिया और उसमें रखे दो-तीन अलमारी और ट्रंक को तोड़ कर गहने निकाल लिये. इस घटना की जानकारी नरेंद्र कुमार को सोमवार की सुबह में हुई. वे घर पर पहुंचे तो पाया कि मेन गेट से लेकर तमाम कमरों का ताला टूटा हुआ था और कमरे के अंदर सारा सामान बिखरा होने के साथ ही अलमारी और ट्रंक के लॉक टूटे पड़े थे. उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गयी.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची और कमरे के अंदर से छेनी, पिलास आदि बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने घर के बगल में ही रहनेवाले एक दाई के पति शिवकुमार को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. नरेंद्र कुमार ने शिव कुमार को घर से बाहर जाने पर चाबी देकर रखवाली करने की जिम्मेवारी दी थी. नरेंद्र कुमार के पिता एसके तिवारी भी रिटायर्ड पशुचिकित्सक है. इधर एफएसएल व डॉग स्कवॉयड की टीम ने घटना स्थल की जांच की. मामले में पाटलिपुत्र थाने में नरेंद्र कुमार के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. डीएसपी विधि व्यवस्था डाॅ मो शिबली नोमानी ने बताया कि छानबीन की जा रही है और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा.
भगीना की शादी में शामिल होने समस्तीपुर गये थे सपरिवार
नरेंद्र कुमार 23 नवंबर को समस्तीपुर में अपने भगीना की शादी में शामिल होने गये थे. उनके दोनों बेटे व बहू बिहार से बाहर रहते हैं. लेकिन, वे लोग भी शामिल होने को आये थे. नरेंद्र कुमार की पत्नी, मां व दोनों बहू अपने कुछ गहने को पहन कर शादी में शामिल होने गयी थी और अधिकतर गहने घर में ही छोड़ दिया था. उनके घर में जो दाई काम करती थी, उसके पति शिव कुमार को उन्होंने घर की चाबी दे दी और घर की रखवाली करने को कहा. इसी बीच सोमवार की सुबह शिव कुमार उनके ही घर के पीछे रहनेवाले रिश्तेदार के यहां पहुंचा और बताया कि घर के मेन गेट से लेकर कमरों का ताला टूटा पड़ा है. फिर नरेंद्र कुमार को घटना की जानकारी दी गयी. नरेंद्र कुमार घर पर पहुंचे, तो पाया कि चोरों ने उनकी मां, पत्नी व बहू के तमाम गहने गायब कर दिये हैं.
दाई का पति बदल रहा बयान : दाई के पति शिव कुमार से पुलिस ने जब पूछताछ की, तो वह लगातार बयान बदल रहा था. उसने पहले बताया कि सुबह तीन बजे उसे जानकारी हुई, फिर बताया कि पांच बजे जानकारी हुई. उससे जब पूछा गया कि उसे वहां रहने की जिम्मेवारी दी गयी थी, तो वह कहां था. इस पर उसने बताया कि वह दो दिन तक वहां रहा और रविवार की रात में पेट में दर्द होने के कारण वह अपने घर चला गया था और सुबह में चोरी होने की जानकारी मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें