औरंगाबाद नगर : नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विमल कुमार ने सोमवार को दलबल के साथ रमेश चौक से लेकर महाराजगंज रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान रमेश चौक पर सरकारी जमीन पर कब्जाकर बनाये गये होटल को उजाड़ दिया गया. वहीं, अवैध रूप से लगाये गये गुमटी को हटा दिया.
इसके अलावे सड़क के किनारे विभिन्न संस्थाओं द्वारा गाड़े गये बोर्ड को उखाड़ कर नगर थाना लाया गया. इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने सीटी लाइफ मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि आपके द्वारा सरकारी जमीन पर जो पार्किंग बनाया गया है, उसे दो दिनों के अंदर हटा लें और दूसरे जगह पर पार्किंग की व्यवस्था करें नहीं तो कार्रवाई की जायेगी. वहीं, बैंक ऑफ इंडिया व सेंट्रल बैंक के मैनेजर को निर्देश देते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर जो जनरेटर लगा है,
उसे हटवा दें. इसी प्रकार कान्हा स्वीट्स मालिक को निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर जनरेटर को हटाते हुए नगर पर्षद कार्यालय को सूचना दें. यदि निर्देश का पालन नहीं किया जाता है तो अभी अाग्रह पूर्वक समझा रहे हैं, जबरन जेसीबी से जनरेटर को उठा कर ले जायेंगे. साथ ही जुर्माना भी लगायेंगे. उन्होंने कहा कि बार-बार समझाने के बाद भी आपलोगों में सुधार नहीं हो रहा है.