चौसा : बिहार कुश्ती संघ के द्वारा सोनपुर में आयोजित बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता, 2017 में चौसा के पहलवानों का दबदबा रहा. कृष्णकांत पहलवान को बिहार केसरी व अविनाश पहलवान को बिहार कुमार का खिताब दिया गया. कार्यरत दोनों पहलवानों के द्वारा बिहार राज्य की कुश्ती में सर्वोच्च स्थान हासिल कर चौसा व बक्सर जिले का नाम रोशन किये जाने पर चौसा में खुशी की लहर है. दोनों पहलवान जब सोमवार को चौसा आये तो ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से उनका स्वागत किया.
Advertisement
चौसा के लाल बने कुश्ती में बिहार केसरी व बिहार कुमार, जिले में खुशी
चौसा : बिहार कुश्ती संघ के द्वारा सोनपुर में आयोजित बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता, 2017 में चौसा के पहलवानों का दबदबा रहा. कृष्णकांत पहलवान को बिहार केसरी व अविनाश पहलवान को बिहार कुमार का खिताब दिया गया. कार्यरत दोनों पहलवानों के द्वारा बिहार राज्य की कुश्ती में सर्वोच्च स्थान हासिल कर चौसा व बक्सर जिले […]
पांच वर्ष बाद चौसा के हाथ लगा बिहार कुश्ती का सर्वोच्च पुरस्कार : इससे पहले चौसा के ही ब्रजेश सिंह उर्फ पिंटू पहलवान ने 2013 में बिहार केसरी व आनंद पहलवान बिहार कुमार का खिताब हासिल कर चौसा का नाम रोशन किये थे. पांच वर्ष बाद फिर कुश्ती प्रतियोगिता में चौसा के पहलवानों ने दमखम दिखाते हुए बिहार केसरी व बिहार कुमार का खिताब अपने नाम हासिल कर चौसा व बक्सर के नाम को गौरवान्वित किया है.
बिहार कुमार 2017 राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेना व देश का नेतृत्व कर चुके हैं अविनाश : सोनपुर में राज्य कुश्ती संघ द्वारा आयोजित बिहार केसरी कुश्ती प्रतियोगिता में बिहार कुमार, 2017 बने अविनाश पहलवान भारतीय सेना का नेतृत्व करते हुए दर्जनों मेडल सेना की टीम को दिला चुके हैं. राष्ट्रीय कुश्ती में अविनाश का दबदबा तो है ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विदेशों में देश का नेतृत्व कर चुके हैं और अपनी पहलवानी का दंभ भर चुके हैं.
पहलवानों के स्वागत में हुआ समारोह : गांव के दोनों पहलवानों के प्रखंड मुख्यालय के यादव मोड़ पर पहुंचते ही युवाओं व ग्रामीणों ने फूलमाला के साथ जोरदार तरीके से स्वागत किया. दोनों की कामयाबी पर जश्न भी मनाया. यादव मोड़ पर जिला कुश्ती संघ के सचिव अरुण पहलवान के नेतृत्व में एक स्वागत समारोह भी आयोजित किया गया, जिसमें उपस्थित पूर्व मंत्री सह जदयू विधायक ददन पहलवान के द्वारा दोनों पहलवानों को माला व अंगवस्त्र से सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement