छपरा : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन राजकीय रेलवे पुलिस ने डाउन जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद की. प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी डाउन जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में राजकीय रेलवे पुलिस के जवान जांच अभियान चला रहे थे. इसी दौरान जेनरल कोच में लावारिस हालत में दो कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी. बरामद शराब हरियाणा निर्मित है.
रेल थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि शराब जब्त कर लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से शराब तस्कर सक्रिय हो गये हैं और ट्रेन से शराब ला रहे हैं जिनके खिलाफ राजकीय रेलवे पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.