चालक के अनुसार, शनिवार रात करीब डेढ़ बजे चार से पांच बदमाश वाहन में सवार हुए. उन्होंने हथियार के बल पर बंदक बना लिया. फिर उसकी पिटाई की और उसे संकराइल के पास झाड़ी से फेंक वाहन लेकर फरार हो गये. हालांकि, चालक का बयान विरोधाभास है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फुटेज के आधार पर चालक का बात झूठ साबित हो रही है. चालक का नाम मोहम्मद शमीम है.
Advertisement
अचेतावस्था में मिला चालक, शिवपुर में कपड़ों से भरा वाहन हाइजेक
हावड़ा : कोलकाता से हावड़ा आ रहे एक टाटा-407 के चालक का अपहरण कर उसमें रखे लाखों रुपये के कपड़े लूट लिये गये. यह घटना शनिवार देर रात शिवपुर थाना अंतर्गत बेताइतल्ला पुलिस फांड़ी की है. रविवार सुुबह में चालक को अचेत अवस्था में पाया गया. खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. वाहन पर करीब […]
हावड़ा : कोलकाता से हावड़ा आ रहे एक टाटा-407 के चालक का अपहरण कर उसमें रखे लाखों रुपये के कपड़े लूट लिये गये. यह घटना शनिवार देर रात शिवपुर थाना अंतर्गत बेताइतल्ला पुलिस फांड़ी की है. रविवार सुुबह में चालक को अचेत अवस्था में पाया गया. खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. वाहन पर करीब सात लाख रुपये के कपड़े लदे थे.
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात 12 बजे मटियाब्रुज से सात लाख रुपये के रेडीमेड कपड़े लेकर टाटा 407 द्वितीय हुगली ब्रिज होते हुए हावड़ा मैदान जा रहा था. रात डेढ़ बजे वाहन शालीमार के पास बेताइतल्ला पुलिस फांड़ी के पास पहुंचा. जाम होने के कारण चालक ने गाड़ी बंद कर दी. इस दौरान अचानक कुछ युवक वाहन में सवार हो गये और चालक को पीटने के बाद लॉरी लेकर फरार हो गये. रविवार सुबह सांकराइल में चालक को अचेत हालत में देखा गया. घटना की खबर गाड़ी मालिक को दी गयी. वाहन मालिक रत्नेश श्रीवास्तव ने बताया कि सीसीटीवी में देखा गया कि शालीमार के पास लॉरी रात एक बजकर 35 मिनट में प्रवेश किया और 1 बजकर 38 मिनट में वहां से निकल गया. सिर्फ तीन मिनट में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया. पुलिस पूरी घटना को संदेह की दृष्टि से देख रही है. चालक को हिरासत में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement