वहीं, मरीजों का कहना है कि नि:शुल्क इलाज होने के चलते पीएमसीएच इलाज कराने आते हैं. लेकिन, जांच रिपोर्ट में देरी होने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है. उन मरीजों को अधिक परेशानी होती है, जो पटना से सुदूर जिलों के रहनेवाले होते हैं.
Advertisement
पीएमसीएच : कैंसर जांच की रिपोर्ट चार दिन बाद
पटना: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर के मरीजों को बीमारी है या नहीं, इसकी जानकारी चार दिन बाद मिल रही है. रिपोर्ट देने में देरी की वजह से यह परेशानी मरीजों को उठानी पड़ रही है. अपनी रिपोर्ट के लिए मरीज कई बार अस्पताल का चक्कर काट रहे हैं. इसके पीछे अस्पताल प्रशासन सोनोलॉजिस्ट […]
पटना: पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कैंसर के मरीजों को बीमारी है या नहीं, इसकी जानकारी चार दिन बाद मिल रही है. रिपोर्ट देने में देरी की वजह से यह परेशानी मरीजों को उठानी पड़ रही है. अपनी रिपोर्ट के लिए मरीज कई बार अस्पताल का चक्कर काट रहे हैं. इसके पीछे अस्पताल प्रशासन सोनोलॉजिस्ट व पैथोलॉजिस्ट की कमी बता रहे हैं.
बायोप्सी रिपोर्ट लेने में छूट रहा पसीना : मरीजों को कैंसर की बीमारी का तुरंत पता चल जाये, इसके लिए एक साल पहले ओपीडी में कैंसर डिटेक्शन सेंटर खोला गया. सेंटर में ही मरीजों की बायोप्सी करने की व्यवस्था की गयी है. इसका मुख्य मकसद था कि सेंटर में ही पता चल जाये कि मरीज को कैंसर है या नहीं. लेकिन, डिटेक्शन सेंटर में सोनोलॉजिस्टों की कमी के चलते मरीजों को जहां मौके पर बायोप्सी नहीं हो पा रही, वहीं रिपोर्ट देने में चार दिन का समय लग रहा है. महज आठ सोनोलॉजिस्ट के बदौलत सेंटर का संचालन किया जा रहा है.
ऑपरेशन की होती है जरूरत : पीएमसीएच के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों का कहना है कि कैंसर के इलाज के लिए अधिकांश मरीजों को सर्जरी की जरूरत पड़ती है. सर्जरी के बाद ही कीमोथेरेपी या फिर रेडियोथेरेपी की जरूरत होती है. वैसे भी कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी दोबारा बीमारी नहीं उभरे इसलिए दिया जाता है. जबकि, सर्जरी कैंसर से मुक्त करने के लिए की जाती है. कैंसर को ठीक करने के लिए सर्जरी को महत्व दिया जाता है. वहीं, अधीक्षक डॉ दीपक टंडन ने बताया कि जरूरत के अनुसार कर्मचारियों की लिस्ट बनायी गयी है. रिपोर्ट में देरी नहीं हो, इसके लिए कर्मचारियों को अलग से सेंटर में लगाया जायेगा. बहुत जल्द मरीजों को रिपोर्ट मिलने लगेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement