ब्रिसबेन : सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और कैमरुन बेनक्राफ्ट के बीच अटूट शतकीय साझेदारी ने आॅस्ट्रेलिया रविवारको यहां पहले एशेज क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंच गया. इंग्लैंड के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आॅस्ट्रेलिया ने वार्नर (नाबाद 60) और बेनक्राफ्ट (नाबाद 51) के अर्धशतकों से दिन का खेल खत्म होने तक बिना विकेट खोये 114 रन बनाये जिससे मेजबान टीम जीत से सिर्फ 56 रन दूर है, जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं. वार्नर ने अब तक 86 गेंद का सामना करते हुए आठ चौके जड़े हैं, जबकि बेनक्राफ्ट की 119 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का शामिल है.
इससे पहले इंग्लैंड ने जोश हेजलवुड (46 रन पर तीन विकेट), मिशेल स्टार्क (51 रन पर तीन विकेट) और नाथन लियोन (67 रन पर तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने अपने अंतिम छह विकेट सिर्फ 82 रन पर गंवाए जिससे टीम दूसरी पारी में 71.4 ओवर में 195 रन पर ढेर हो गयी. इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रुट (51), जाॅनी बेयरस्टाे (42) और मोईन अली (40) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे.
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 33 रन से की. आॅफ स्पिनर लियोन ने सलामी बल्लेबाज मार्क स्टोनमैन (27) और डेविड मालन (04) को कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया. हेजलवुड ने रुट (51) को पगबाधा करके लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर 119 रन पर पांच विकेट किया. लंच के बाद लियोन ने विवादास्पद स्टंपिंग के जरिये मोईन की पारी का अंत किया. टीवी अंपायर ने कई बार रीप्ले देखने के बाद मोईन को स्टंप आउट दिया. स्टार्क ने इसके बाद बेयरस्टाे, क्रिस वोक्स (17) और स्टुअर्ट ब्राड (02) को आउट करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया.