मुजफ्फरपुर: जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार की ऊंचाई जल्द बढ़ेगी. सोनपुर रेल मंडल प्रशासन ने इसके लिए टेंडर जारी कर दिया है. शनिवार को दोनों प्लेटफॉर्म की ऊंचाई की नापी का काम शुरू कर दिया गया. प्लेटफॉर्म नंबर तीन व चार के ट्रैक का एप्रन निर्माण होने के कारण दाेनों प्लेटफॉर्म की ऊंचाई कम हो गयी है.
सबसे खतरनाक स्थिति प्लेटफॉर्म नंबर चार की है. कम ऊंचाई होने के कारण ट्रेन पर सवार होने के दौरान अक्सर यात्री गिर कर जख्मी हो रहे हैं. दो माह पूर्व सोनपुर मंडल के पूर्व सीनियर डीसीएम बीएनपी वर्मा भी हादसे के शिकार हो चुके हैं. प्लेटफॉर्म की कम ऊंचाई होने के कारण चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान वे ट्रेन के नीचे चले गये. इसमें उनका दोनों पैर कट चुका है. हालांकि, रेलवे के इंजीनियर सुरेंद्र कुमार मिश्र कहते हैं कि टेंडर हुआ है.
जंक्शन पर 50 मिनट तक रुकी एसएसबी स्पेशल ट्रेन. सुरक्षाकर्मियों को लेकर गुजरात के जामनगर जा रहे एसएसबी स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन पर शनिवार को करीब 50 मिनट तक खड़ी रही. स्पेशल ट्रेन के पानी टंकी में लीकेज हो गया था. इस कारण उसे प्लेटफॉर्म नंबर चार पर रोक कर रखा गया. कई सवारी व एक्सप्रेस ट्रेनें फंसी रहीं. रेल अधिकारियों की पहल पर आनन-फानन में लिकेज को ठीक कर सुबह करीब 11.15 बजे ट्रेन को जंक्शन से रवाना कर दिया गया.