9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूढ़ा पहाड़ पर मुठभेड़, कई नक्सलियों को लगी गोली

गढ़वा/भंडरिया: झारखंड व छत्तीसगढ़ की सीमा पर बूढ़ा पहाड़ के चेमो सनया गांव के पास शुक्रवार देर रात नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ हुई. पुलिस ने करीब एक दर्जन नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने का दावा किया है. हालांकि किसी भी नक्सली का शव पुलिस को नहीं मिल पाया है. बूढ़ा पहाड़ पर […]

गढ़वा/भंडरिया: झारखंड व छत्तीसगढ़ की सीमा पर बूढ़ा पहाड़ के चेमो सनया गांव के पास शुक्रवार देर रात नक्सलियों और पुलिस की मुठभेड़ हुई. पुलिस ने करीब एक दर्जन नक्सलियों के मारे जाने या घायल होने का दावा किया है. हालांकि किसी भी नक्सली का शव पुलिस को नहीं मिल पाया है. बूढ़ा पहाड़ पर भाकपा माओवादियों के विरुद्ध पिछले एक महीने से ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

इसमें झारखंड के गढ़वा व लातेहार जिला पुलिस के साथ छत्तीसगढ़ पुलिस भी शामिल है. ऑपरेशन में सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और कोबरा के करीब 400 जवान शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, करीब 780 फीट ऊंचे बूढ़ा पहाड़ पर छोटे-बड़े करीब 250 नक्सली जमा हैं, जिनकी पुलिस ने एक महीने से घेराबंदी कर रखी है. पुलिस को पहाड़ पर चढ़ने से रोकने के लिए माओवादियों ने चारों तरफ प्रेशर बम व लैंड माइंस बिछा रखे हैं.

पुलिस-नक्सलियों में इस बार निर्णायक लड़ाई हो रही है. नक्सलियों के खात्मे तक जारी रहेगी. या तो नक्सली पुलिस के समक्ष सरेंडर करें, या मरने के लिए तैयार हो जायें. जो नक्सली सरेंडर करते हैं, उन पर कोई केस नहीं होगा और पुलिस उन्हें सुरक्षा भी देगी.
मो अर्शी, गढ़वा एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें