इस वजह से वह उसे प्रताड़ित भी करता था. शुक्रवार की रात करीब 10 बजे नाबालिग को इस बात का एहसास हुआ कि उसे दिल्ली बेचने के लिए ले जाने की योजना है. इस वजह से वह अपने पति के घर से भाग कर बांधगाड़ी स्थित अपने घर पहुंच गयी. नाबालिग ने कहा कि धीरज शनिवार को बांधगाड़ी स्थित घर आया था और मारपीट कर उसे जबरन ले जाने की कोशिश कर रहा था़.
Advertisement
नाबालिग ने पति पर दिल्ली बेचने के लिए ले जाने का लगाया आरोप
रांची: सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी निवासी 17 वर्षीय एक नाबालिग ने शादी के छह महीने बाद पति धीरज लोहरा पर दिल्ली बेचने के लिए ले जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने धीरज लोहरा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस मामले में आरोपी पति का कहना कि वह अपनी पत्नी को […]
रांची: सदर थाना क्षेत्र के बांधगाड़ी निवासी 17 वर्षीय एक नाबालिग ने शादी के छह महीने बाद पति धीरज लोहरा पर दिल्ली बेचने के लिए ले जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने धीरज लोहरा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इस मामले में आरोपी पति का कहना कि वह अपनी पत्नी को जोन्हा ले जाना चाह रहा था. उसकी पत्नी शहर छोड़ कर गांव जाकर नहीं रहना चाहती है, इसलिए वह गलत अारोप लगा रही है.
नाबालिग ने अपनी शिकायत में इस बात भी उल्लेख किया है कि उससे धीरज लोहरा ने उसकी गरीबी का फायदा उठा कर धोखे में रखकर शादी की है. नाबालिग के अनुसार धीरज शादी के बाद उसे अनगड़ा के एक गांव में रखता था. बाद में वह लालपुर स्थित एक फ्लैट में गार्ड का काम करने लगा. इसके बाद वह उसे अपने साथ रखने लगा. नाबालिग का यह भी आरोप है कि धीरज लोहरा कुछ युवकों को लाकर नाबालिग को दिखलाता था. वह नाबालिग को दिल्ली में बेचना चाहता था.
इधर, इस मामले में पूछे जाने पर सदर थाना प्रभारी दयानंद कुमार ने बताया कि नाबालिग ने अपनी शिकायत में पति धीरज लोहरा पर धोखे से शादी करने और और दिल्ली बेचने के लिए ले जाने का आरोप लगाया है.
पुलिस को जांच के दौरान यह भी पता चला कि नाबालिग मूल रूप से गुमला की रहनेवाली है. धीरज लोहरा पहले से शादीशुदा है. लेकिन वर्तमान में उसकी पहली पत्नी उसे छोड़ चुकी है. इसके बाद धीरज लोहरा ने नाबालिग से दूसरी शादी की. पुलिस को यह भी पता चला कि शादी दोनों परिवार वालों की मरजी से हुई है. इधर, इस मामले में नाबालिग को थाना लेकर पहुंचनेवाले समाजसेवी नवीन केरकेट्टा ने बताया कि नाबालिग ने शनिवार को उससे फोन पर संपर्क किया था. इसके बाद वह नाबालिग को लेकर थाना पहुंचे. थाना से नाबालिग को सुरक्षा के दृष्टिकोण से चुटिया स्थित शेल्टर होम रहने के लिए भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement