15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक में आयी दरार से घंटों विलंब से चलीं कई ट्रेनें

किऊल-गया रेलखंड पर सादिकपुर हॉल्ट के पास टला हादसा गैंगमैन ने स्टेशन मास्टर को दी दरार की जानकारी नवादा : पूर्व-मध्य रेल अंतर्गत दानापुर मंडल के किऊल-गया रेलखंड पर स्थित सादिकपुर हाल्ट के समीप रेल पटरी में दरार आ जाने से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. इस दौरान कई ट्रेªनें विभिन्न […]

किऊल-गया रेलखंड पर सादिकपुर हॉल्ट के पास टला हादसा

गैंगमैन ने स्टेशन मास्टर को दी दरार की जानकारी
नवादा : पूर्व-मध्य रेल अंतर्गत दानापुर मंडल के किऊल-गया रेलखंड पर स्थित सादिकपुर हाल्ट के समीप रेल पटरी में दरार आ जाने से इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन घंटों बाधित रहा. इस दौरान कई ट्रेªनें विभिन्न स्टेशनों पर रुकी रही. इससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस रेलखंड पर स्थित सादिकपुर हाल्ट के पास रेलवे पटरी में दरार आयी थी. इसकी सूचना रेलवे लाइन की गश्ती कर रहे गैंगमैन ने नवादा स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात स्टेशन मास्टर एसके चौधरी को दी. सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने रेल पथ निरीक्षक को दल-बल के साथ उक्त स्थान पर पहुंच कर रेल पटरी को मरम्मत कराने का काम किया. इसके बाद ट्रेªनों का परिचालन शुरू कराया गया. श्री चौधरी ने बताया कि ठंड के कारण पटरी सिकुड़ जाती है,
जिससे रेलवेलाइन के ज्वाइंट्स में दरार आ गयी थी़ उसे मरम्मत कर ठीक कर दिया गया है और ट्रेªनों का परिचालन नियमित हो गया़ उन्होंने बताया कि सुबह 10.59 में जब 53626 डाउन सवारी गाड़ी नवादा स्टेशन से खुली तभी इसकी सूचना गश्ती में रहे गैंगमैन द्वारा प्राप्त हुई. नवादा स्टेशन और वारिसलीगंज स्टेशन के बीच 66/5 व 66/6 किमी के बीच रेलवेलाइन में दरार आयी थी़ उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर सभी ट्रेनों के चालकों को सावधानी बरतने का आदेश दिया गया कि उक्त स्थान से ट्रेनों का परिचालन में स्पीड प्रति घंटा 30 किलोमीटर से अधिक नहीं रखें़ उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में रेललाइन के सिकुड़ने का मामला आम बात है. इसके लिए गश्ती का विशेष ख्याल रखना पड़ता है़ शुक्रवार की घटना भी गश्ती दलों के कारण ही पता चल सकी है. इसलिए, ऐसे मौसम में गश्ती दलों को खास निर्देश रहता है कि रेललाइन लगातार चेक करते रहना है. गौरतलब हो कि अंग्रेजों के जमाने में बने इस रेलखंड के सादिकपुर हाल्ट के पास रेलवेलाइन में आयी दरार पकड़ में आ जाने से बड़ा हादसा टल गया़
कितनी देर से चलीं ट्रेनें
53626 डाउन किऊल-गया पैसेंजर सवारी गाड़ी डेढ़ घंटे विलंब, 53627 अप सवारी गाड़ी छह घंटे, 13026 डाउन ट्रेन एक घंटे तथा तथा 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से चली़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें