14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘महोदय, अनुपस्थित’ लिखना नहीं जानते शिक्षक जोड़ व घटाव नहीं आता छठी के विद्यार्थियों को

पारा शिक्षक के आवेदन-पत्र में मिली त्रुटियां, 18 शिक्षकों का वेतन बंद डीएसइ ने चांडिल अनुमंडल के कई स्कूलों का किया औचक निरीक्षण सरायकेला/चांडिल : जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने शनिवार को चांडिल अनुमंडल (चांडिल व ईचागढ प्रखंड) के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों की कम उपस्थिति व लापरवाही को […]

पारा शिक्षक के आवेदन-पत्र में मिली त्रुटियां, 18 शिक्षकों का वेतन बंद

डीएसइ ने चांडिल अनुमंडल के कई स्कूलों का किया औचक निरीक्षण
सरायकेला/चांडिल : जिला शिक्षा अधीक्षक फूलमनी खलखो ने शनिवार को चांडिल अनुमंडल (चांडिल व ईचागढ प्रखंड) के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बच्चों की कम उपस्थिति व लापरवाही को लेकर 18 शिक्षकों का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोका गया.
डीएसइ ने निरीक्षण में पाया कि उमवि आगसिया में छठी के बच्चे जोड़-घटाव नहीं जानते हैं. स्कूल के शिक्षक आवेदन पत्र लिखना नहीं जानते. दरअसल पारा शिक्षक अलका महतो 22 नवंबर से छुट्टी पर हैं. उन्होंने स्कूल में आवेदन दिया था. इसमें कई त्रुटियां थीं. शिक्षिका ने अध्यापिका, महोदय, अनुपस्थित, क्षतिपूर्ति व कारण जैसे शब्द नहीं लिख सकी थी.
डीएसइ ने आधा घंटा तक छठी के बच्चों का क्लास लिया. छठी के बच्चे जोड़-घटाव व किताब पढ़ने नहीं जानते हैं. शिक्षकों को फटकार लगाते हुए हेमा देवी, सुरेश लायक, जगबंधु महतो, अलका महतो का वेतन बंद करने का निर्देश दिया. गायब थी केजीबीवी की वार्डेन, वेतन स्थगित : ईचागढ प्रखंड के टीकर कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय में वार्डेन बिना छुट्टी के गायब मिलीं. डीएसई ने वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया.
पेड़ के नीचे एमडीएम बनते देख लगायी फटकार
उमवि खुंचीडीह में शिक्षक निर्मल कुमार घोष सीएल में थे. पारा शिक्षक रसरास महतो उपस्थित थे. बच्चों की उपस्थित काफी कम होने के कारण दोनों का वेतन अगले आदेश तक बंद कर दिया गया. मवि घाटदुलमी में 164 बच्चों में 61 उपस्थित थे. इसके कारण हरिराम बेसरा, सुचांद उरांव, मनोज कुमार गुप्ता, कनक कुसुम दे का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया. उमवि बासाहातु में 57 बच्चों की जगह 21 उपस्थित थे. विद्यालय के दोनों शिक्षक ग्रेस होरो व पारा शिक्षक कुणाल दास का वेतन बंद किया गया. स्कूल में एमडीएम पेड़ के नीचे बनाया जा रहा था. इसपर डीएसइ ने शिक्षकों को फटकार लगायी. प्रावि रुगड़ीबाजार में सबकुछ ठीकठाक पाया गया.
सुबह 11:30 बजे छुट्टी कर घर चले गये थे शिक्षक
एनपीएस दुबराजपुर में दो पारा शिक्षक 11:30 बजे स्कूल छुट्टी कर चले गये थे. दोनों पारा शिक्षक महाराज हांसदा व चंडीचरण सिंह मुंडा का वेतन बंद किया. उमवि चुनचुड़िया में बच्चों की उपस्थिति 25 प्रतिशत थी. शिक्षक किस्टोमोहन गोप व रवींद्र लोहार का वेतन बंद किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें