10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले ताड़ी पिलायी, फिर पेट में मार दी दो गोली

चलायी गयी तीसरी गोली हो गयी मिस भागलपुर : दियारा की तरफ जा रहे झौआ कोठी के नकुल मंडल को पहले अपराधियों ने बुलाया और ताड़ी पिलायी, फिर बात-बात में पेट में दो गोली मार दी, जबकि तीसरी गोली मिस कर गयी. घायलावस्था में उसे मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी […]

चलायी गयी तीसरी गोली हो गयी मिस

भागलपुर : दियारा की तरफ जा रहे झौआ कोठी के नकुल मंडल को पहले अपराधियों ने बुलाया और ताड़ी पिलायी, फिर बात-बात में पेट में दो गोली मार दी, जबकि तीसरी गोली मिस कर गयी. घायलावस्था में उसे मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी है. डॉक्टरों ने पीड़ित के पेट से एक गोली निकाल दी,
जबकि दूसरी गोली शनिवार की शाम तक नहीं निकाली जा सकी. देर रात उसे पटना रेफर कर दिया गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर व बरारी थानेदार राेहित कुमार सिंह मय फोर्स पहुंचे और पीड़ित का फर्द बयान लिया. बयान के आधार पर तीन नामजद के खिलाफ बरारी थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हो गया. घटना बरारी थानाक्षेत्र के कुप्पाघाट पुलिया के समीप रविवार को दोपहर की है.
बरारी थानाक्षेत्र के झौव्वा कोठी के नकुल मंडल (40) शनिवार को दोपहर करीब 12:10 बजे अपने खेत में बुआई करने कुप्पाघाट पुल (मुसहरी टोला) होते हुए दियारा जा रहा था. ज्योंही वह कुप्पाघाट पुलिया के पास पहुंचा, तो देखा कि ताड़ी पी रहे लंगड़ा यादव निवासी झौव्वा कोठी, अधिक यादव व रतन यादव निवासी दुर्गा स्थान बड़ी खंजरपुर ने उसे आवाज देकर बुलाया और ताड़ी पीने का ऑफर दिया. वह दो-तीन गिलास ताड़ी पिया. इस दौरान अधिक व रतन यादव की नकुल मंडल से जमीन को लेकर विवाद होने लगा.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इस दौरान लंगड़ा यादव ने अपने कमर से असलहा निकाला और उसे निशान साध तीन गाेलियां चलायी. दो गोली नकुल की पेट में लगी, जबकि तीसरी गोली मिस हो गयी. गोली लगते ही नकुल मंडल घायल होकर गिर पड़ा. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को देते हुए इलाज के लिए उसे मायागंज हॉस्पिटल में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी शहरियार अख्तर, बरारी थानेदार रोहित कुमार सिंह, एएसआइ राजीव रंजन मौके पहुंचे.
सिटी डीएसपी ने हाॅस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में पीड़ित का फर्द बयान लिया. पीड़ित के बयान पर लंगड़ा यादव, अधिक यादव व रतन यादव के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हो गया.
फरार अभियुक्तों की तलाशी में आधा दर्जन ठिकाने पर छापा. हत्या के प्रयास मामले में फरार चल रहे लंगड़ा यादव, अधिक लाल यादव व रतन यादव की गिरफ्तारी के लिए बरारी पुलिस ने दोपहर बाद से ही प्रयास शुरू कर दिया. पहले पुलिस लंगड़ा यादव के घर दबिश दी, जहां से लंगड़ा फरार पाया गया. शाम तक तीनों अभियुक्तों के घर छापेमारी हो चुकी थी. शनिवार की देर रात तक तीनों के करीब चार संभावित ठिकाने पर छापेमारी की गयी.
पत्नी बोली, जलकर को लेकर पति का हुआ था प्रदीप यादव से विवाद
नकुल मंडल की दूसरी पत्नी कारी देवी ने बताया कि पड़ोसी मुन्ना यादव की बाइक पर बैठकर नकुल दियारा स्थित अपने खेत पर मक्का बुआई करने निकला था. थोड़ी देर के बाद मुन्ना ने घर पर आकर बताया कि उसके पति को किसी ने गोली मार दी है और वह मायागंज अस्पताल में भर्ती है. उसने बताया कि उसके पति नकुल मंडल ने दियारा में मछली मारने के लिए जल कर लिया है. 15 दिन पहले बड़ी खंजरपुर के तेतर यादव के बेटे प्रदीप यादव के साथ नकुल का जल कर को लेकर कुछ विवाद हुआ था. प्रदीप यादव ने उसके पति को गोली मारने की धमकी दी थी.
पहली पत्नी को जलाकर मार डालने के आरोप में पीड़ित जा चुका है जेल
परिजनों के अनुसार घायल नकुल मंडल अपनी पहली पत्नी मंगली देवी की जहर खिलाकर मार डालने के आरोप में जेल जा चुका है. कुछ साल पहले नकुल की पहली पत्नी मंगली देवी की मौत जहर खाने से हो गयी थी. उसके ससुर ने उस पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया था. इस आरोप में वह जेल की सजा काट चुका है. पहली पत्नी से उसके तीन बच्चे हैं. नकुल जेल से रिहा होने के बाद कारी देवी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता है. हालांकि कारी देवी ने बताया कि उसके साथ नकुल ने शादी की है.
भाई बोला, दो हमलावरों से चल रहा है भाई का जमीन विवाद
घायल नकुल मंडल के बड़े भाई अशोक कुमार मंडल ने बताया कि वह चार भाई है. नकुल तीसरे स्थान पर है. उसके दो अन्य भाई होमगार्ड है. नकुल किसानी करता है. उसने बताया कि अधिक लाल यादव और रतन यादव के साथ उसकी दियारा की जमीन से संबंधित विवाद है. आरोपित लंगड़ा उर्फ टुपला यादव उसका पड़ोसी है. उसके साथ किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है. उसने बताया कि आरोपित अधिक लाल यादव और रतन यादव के इशारे पर ही लंगड़ा यादव ने उसके भाई नकुल मंडल पर गोलियां चलायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें