महाराजगंज : प्रखंड के बजरहिया शिव मंदिर के प्रांगण में सात दिवसीय भागवत कथा का शुभारंभ शुक्रवार की संध्या किया गया. उद्घटान बजरहिया गौतम बुद्ध ट्रस्ट व शिक्षण प्रक्षिक्षण संस्थान के सचिव सह पूर्व मुखिया सचितानंद सिंह, टुनटुन सिंह, सुरेश सिंह, विजय ओझा, विनोद सिंह, रमेश धानुक, जगजीतन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कथा के प्रथम दिन वृंदावन से पधारे देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने सत्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं.
संगीतमय कथा का वाचन करते हुए उन्होंने धर्म व राजनीति की व्याख्या कर कहा पहले राजनीति में धर्म का समावेश था, लेकिन आज धर्म में राजनीति आ गयी है. उन्होंने कहा जिस व्यक्ति ने धर्म का पालन किया है, उसकी कभी पराजय नहीं होती. कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. सच्चे दिल से भागवत कथा के श्रवण से समस्त बधाएं दूर होती हैं. मनुष्य को गलत कार्यों से बचना चाहिए, अच्छे लोगों की संगत करनी चाहिए.