पटना : राजधानी पटना से सटे मोकामा से निर्दलीय और अपने जानवर प्रेम को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले, कई आरोपों को झेल रहे विधायक अनंत सिंह के आरोपों की ग्रामीण पुलिस अधीक्षक जांच करेंगे. हाल में एक संवाददाता सम्मेलन में अनंत सिंह ने यह आरोप लगाया था कि उनकी जान को खतरा है और उन्हें जान से मारने की साजिश रची जा रही है. अनंत सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर यह आरोप लगाया था कि एसटीएफ के आईजी कुंदन कृष्णन उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं. अनंत सिंह का यह भी आरोप था कि आईजी कुंदन कृष्णन ने विवेका पहलवान पहलवान,भोला सिंह जैसे अपराधियों को आगे कर हत्या की साजिश रची. यह भी आरोप था कि अपराधियों को हथियार उनके द्वारा ही मुहैया कराया गया है.
गौर हो कि बीते रविवार को मोकामा के कन्हाईपुर टोला गंगा प्रसाद में विस्फोटक बनाते वक्त एक घटना हुई थी. जिसमें विस्फोटक का निर्माणकर्ता ब्लास्ट में उड़ गया था. बाद में पता चला कि वह लैंड माइंस विस्फोट करने के लिए डेटोनेटर को लिंक कर रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हो गया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और तीन लोग घायल हुए थे. उसके बाद यह चर्चा हुई कि अनंत सिंह को मारने के लिए यह साजिश रची जा रही थी. अनंत खेमे का आरोप है कि बम विस्फोट में घायल दो युवक पंडारक के कुख्यात अपराधी सरगना भोला पहलवान के करीबी हैं. भोला पहलवान की अदावत अनंत सिंह से चल रही है. यही कारण है कि अनंत सिंह ने इसे अपने ऊपर होने वाले हमले की साजिश से जोड़कर देखा था. शुरुआती जांच में भी शक की सुई अनंत सिंह पर हमले की तरफ मुड़ी थी.
अनंत सिंह द्वारा एक वरीय पुलिस पदाधिकारी पर लगाये गये इस तरह के आरोप के बाद पुलिस मुख्यालय सक्रिय हो गया है. बताया जा रहा है कि आइजी स्तर के पदाधिकारी पर लगाये गये हत्या की साजिश रचने के आरोपों की जांच होगी. अनंत सिंहके सीधे-सीधे आरोप लगाये जाने से पुलिस मुख्यालय में भी हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस मुख्यालय ने आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच कराने की बात कही है. अनंत सिंह द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच का जिम्मा पटना के ग्रामीण एसपी को दिया गया है. आरोपों को लेकर एडीजी मुख्यालय एसके सिंघल ने मीडिया को बताया कि विधायक द्वारा संवाददाता सम्मेलन कर लगाये गये आरोपों को गंभीरता से लिया गया है. राज्य पुलिस मुख्यालय अनंत सिंह द्वारा लगाये गये आरोपों को गंभीर मानते हुए मामले की जांच करा रहा है. पुलिस मुख्यालय ने विधायक के आरोपों के आधार पर स्पेशल रिपोर्ट केस दर्ज करने का भी निर्देश दिया है. स्पेशल रिपोर्ट केस दर्ज कर मामले की जांच पटना के ग्रामीण SP ललन मोहन प्रसाद करेंगे.
यह भी पढ़ें-
VIDEO में देखिए, नीतीश ने शुरू की लखीसराय में पुरातात्विक खुदाई की शुरुआत, अब इतिहास कुछ कहेगा