10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिशु मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में पुरस्कार जीत कर विद्यालय का मान बढ़ाया लोहरदगा : सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में विद्यालय […]

स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में पुरस्कार जीत कर विद्यालय का मान बढ़ाया
लोहरदगा : सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया. समारोह में विद्यालय के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 16 से 20 नवंबर तक देवघर के मधुपुर में संपन्न विद्या विकास समिति द्वारा आयोजित प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिता में पुरस्कार जीत कर विद्यालय का मान बढ़ाया है.
यह विद्यालय खो-खो में प्रांत में अव्वल हुआ था. इस विद्यालय की टीम ने मधुपुर की टीम को 14-2 से हरा कर विजेता बनी़ टीम में कुलदीप भगत, अमित, रोहित भगत, रोशन,निखिल उरांव, नीरज, अमर, मनोरंजन भगत, आदित्य आर्यन, अभिनव आर्यन, अभिषेक मिश्र, विवेक, पवन उरांव, रोहित उरांव, निलेश उरांव शामिल थे.
प्रतियोगिता में व्यक्तिगत खिताबी दौड़ में हेमंत अर्पित टोप्पो ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल प्राप्त किया. शशिधर लाल ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि विद्या भारती शिक्षा योजना में शारीरिक शिक्षा को महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है़ इसके तहत विद्यालय में हर संभव व्यवस्था की जा रही है. इसी का परिणाम है कि लोहरदगा जैसे छोटे आदिवासी अंचल से भी प्रतिभाएं राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर उभर कर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं.
मौके पर वनवासी कल्याण केंद्र के उत्तर मध्य क्षेत्र के शिक्षा प्रमुख वीरेंद्र कुमार शर्मा ने भी विद्यार्थियों काे पूरी लगन से काम करने की सीख दी. शीला अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य कुमार विमलेश, शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सुरेश चंद्र पांडे ने भी बच्चों को सम्मानित किया. मौके पर शारीरिक आचार्य गणेश प्रसाद, त्रिलोचन साहू, नंद किशोर साहू, राजकुमार दीक्षित, महेंद्र मिश्र, कुशवाहा कांत, जगदीश पांडे, रीता तिवारी, सुनीता कुमारी, लक्ष्मी देवी, अशोक सिंह सहित विद्यार्थी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें