19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बराती गाड़ी पर गिरा, कई बचे

गांव के पास अफरा तफरी, कई मवेशी घायल हजारीबाग : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रोला में एक पत्थर खदान में ब्लास्टिंग होने से ब्लास्टिंग के बाद पत्थर बाराती वाहन पर जा गिरा, जिससे वाहन में बैठे लोग बाल-बाल बच गये. पत्थर लगने से वाहन का शीशा टूट गया. इससे बारातियों में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी […]

गांव के पास अफरा तफरी, कई मवेशी घायल
हजारीबाग : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रोला में एक पत्थर खदान में ब्लास्टिंग होने से ब्लास्टिंग के बाद पत्थर बाराती वाहन पर जा गिरा, जिससे वाहन में बैठे लोग बाल-बाल बच गये. पत्थर लगने से वाहन का शीशा टूट गया. इससे बारातियों में अफरा-तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिन के करीब एक बजे रोला से बराती गाड़ी निकली थी.
एनएच-100 पर सड़क के किनारे मनोज साव के घर के सामने बराती गाड़ी रुकी. इसी बीच अचानक पास के पत्थर खदान में ब्लास्टिंग हुई. ब्लास्टिंग से पत्थर उड़ कर बाराती वाहन पर गिरा. इससे वाहन (जेएच-02एक्स-0316) का शीशा टूट गया. वहीं पत्थर से शक्ति सिंह का गाय, पितांबर ठाकुर की बकरी भी घायल हो गयी. वहीं कई घरों में दरारें आयी हैं.
आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव से सटे और एनएच-100 मार्ग के नजदीक पत्थर उत्खनन और हेवी ब्लास्टिंग का विरोध किया है. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत मुफ्फसिल थाना में की है. खदान संचालक अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि खदान में ब्लास्टिंग रामगढ़ के तिवारी एक्सप्लोसिव कंपनी की ओर से नियमित की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें