13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकुल के खास रहे अनिसुर पर चर्चाओं का बाजार तेज

कोलकाता : तीन महीने के बाद आखिरकार पांसकुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अनिसुर रहमान का पद राज्य के लोक निर्माण विभाग ने खारिज कर दिया है. अनिसुर को पद से हटाने के लिये गुरुवार को 10 पार्षदों ने अपना हस्ताक्षरित पत्र लोक निर्माण विभाग में दिया, जिसे मंजूर कर लिया गया. राजनीतिक जानकारों का कहना है […]

कोलकाता : तीन महीने के बाद आखिरकार पांसकुड़ा नगरपालिका के चेयरमैन अनिसुर रहमान का पद राज्य के लोक निर्माण विभाग ने खारिज कर दिया है. अनिसुर को पद से हटाने के लिये गुरुवार को 10 पार्षदों ने अपना हस्ताक्षरित पत्र लोक निर्माण विभाग में दिया, जिसे मंजूर कर लिया गया. राजनीतिक जानकारों का कहना है कि तृणमूल कांग्रेस में अनिसुर की पहचान मुकुल समर्थक के रूप में है. लिहाजा उनको हटाने के बाद प्रभारी चेयरमैन के रूप में नौ नंबर वार्ड के तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन सईदूल इसलाम को लाया जायेगा. इसके बाद उनकी उपस्थिति में बैठक कर नंद मिश्र को चेयरमैन बना दिया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि सितंबर महीने में 18 वार्डों वाली इस नगर पालिका का चुनाव हुआ था जिसमें एक सीट पर भाजपा जीती थी और बाकी सभी पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमाया था. उस समय पार्टी ने नंद मिश्र को चेयरमैन बनाना तय किया था, लेकिन पार्टी के 10 पार्षदों ने अनिसुर को चेयरमैन के रूप में चून लिया. इससे पार्टी में बेहद नाराजगी का आलम था जिसका नतीजा है
कि अनिसुर को बहिष्कार का दंश झेलना पड़ रहा है. अब चर्चा यह है कि इस अपमान के बाद क्या वह अपने नेता मुकुल राय के साथ भाजपा का दामन थामेंगे. इस बाबत मुकुल राय से पूछने पर उन्होंने कहा कि भाजपा का दरवाजा खुला है जो आना चाहे, आ सकता है.
मुकुल के खिलाफ याचिका
भाजपा नेता मुकुल राय के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की गयी है. याचिका विधाननगर नगर निगम के सात नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद देबराज चक्रवर्ती ने दायर की है. याचिका में कहा गया है कि पहाड़ से केंद्रीय बल को हटा लिया जा रहा है लेकिन मुकुल राय को केंद्र सरकार की ओर से 12 बॉडीगार्ड मुहैया कराये गये हैं. इस संबंध में अदालत से हस्तक्षेप की अपील की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें