Advertisement
दो दिन से लापता युवक का गंगा से शव बरामद
दानापुर : दानापुर पुलिस ने शुक्रवार की शाम में नारियल घाट गंगा नदी से अखिलेश कुमार सिंह का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर थाने के खजपुरा आंबेडकर पथ स्थित मोनिका अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या […]
दानापुर : दानापुर पुलिस ने शुक्रवार की शाम में नारियल घाट गंगा नदी से अखिलेश कुमार सिंह का शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार शास्त्रीनगर थाने के खजपुरा आंबेडकर पथ स्थित मोनिका अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 303 निवासी नरेश कुमार सिंह का 42 वर्षीय पुत्र अखिलेश कुमार सिंह पिछले बुधवार को शाम में करीब साढ़े छह बजे अपार्टमेंट से टहलने के लिए निकला, पर देर रात तक घर नहीं लौटा. इसके बाद उसके भाई अनिल कुमार सिंह ने शास्त्रीनगर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. बहनाेई बृज भूषण सिंह ने बताया कि वह मानसिक रूप से ग्रस्त था. इलाज चल रहा था.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम में पुलिस ने फोन किया किया अखिलेश का गंगा नदी से शव बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि नारियल घाट पर दो दिन से काला रंग का जूता रखा हुआ है. इसके बाद पुलिस ने गंगा नदी में गोताखोर के सहयोग से शव बरामद किया. मृतक के पॉकेट से मिले कागजात के आधार पर शिनाख्त अखिलेश के रूप में हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement